‘औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो बाबरी की तरह होगी कारसेवा’: VHP-बजरंग दल ने दिया अल्टीमेटम

औरंगजेब कब्र

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बनी इस्लामी आक्रांता औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। BJP नेताओं के बाद अब VHP और बजरंग दल ने भी औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर अपनी मांग तेज कर दी है। दोनों संगठनों ने कहा है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं मानी गईं तो वे कारसेवा करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए कारसेवा करने का मन बना चुके हैं। दोनों संगठनों के नेताओं की तरफ से कहा गया कि 17 मार्च को सभी जिलों के कलेक्टर (DM) के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौपेंगे। इस ज्ञापन में कानूनी तरीकों से कब्र को हटाने की मांग की जाएगी। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर कारसेवी की जाएगी। VHP नेताओं का कहना है कि औरंगजेब की कब्र उसके शासन के दौरान हिंदुओं पर तक किए गए अत्याचारों और उत्पीड़न का प्रतीक है इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र के के पुणे में आयोजित एक कार्यकम के बाद मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के एक नेता ने कहा है कि औरंगजेब का इतिहास उसकी क्रूरता से भरा हुआ है। उसने अपने पिता को कैद कर लिया था और अपने भाइयों को मार डाला साथ ही हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया। उसकी कब्र का यहां होना केवल उसके अत्याचारों का महिमामंडन करना है। महाराष्ट्र सरकार को इसे तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए। अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो इसे लेकर कारसेवा की जाएगी, जैसा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान किया गया था।

इस मामले में TFI से मीडिया से बात करते हुए VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है, “औरंगजेब इस्लामी आक्रांता था। वह इतिहास का एक क्रूर चेहरा था, उसने मानवता को शर्मशार करते हुए नारीजाति का अपमान किया। उसने हिंदू धर्म स्थलों को तोड़ा, लाखों लोगों का धर्मांतरण किया और सनातन धर्म संस्कृति को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया। ऐसे दुर्दांत अत्याचारी की कब्र भारत के किसी भी कोने में नहीं होने चाहिए थी, फिर शिवाजी की कर्मभूमि, पुण्यभूमि पर इस्लामी आक्रांता की कब्र होना देश का दुर्भाग्य है।”

उन्होंने कहा, “इस दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए ही विश्व हिंदू परिषद ने कारसेवा कर औरंगजेब की कब्र को उखाड़ फेंकने का किया है। इससे पहले 17 मैच को हम लोग ज्ञापन सौंपेंगे और राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। इसके बाद कार्रवाई ना होने पर कारसेवा करेंगे।”

वहीं विनोद बंसल ने एक्स (X) पर एक पोस्ट कर कहा, “आगामी सोमवार यानी 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य व उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए।”

उन्होंने यह भी लिखा, “औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। VHP व बजरंगदल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की प्रतिमा को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।”

Exit mobile version