‘उसे S*X के बारे में नहीं पता था’: सुसाइड करने वाले मानव शर्मा की पत्नी का पुराना Video वायरल, बोली-‘मैंने बहुत झूठ बोले, लेकिन वह कभी नहीं मारा’

मानव शर्मा आत्महत्या पत्नी निकिता video

सुसाइड करने वाले मानव शर्मा की पत्नी का पुराना Video वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी पर शादी के बाद भी अवैध संबंध रखने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर मानव शर्मा नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मानव ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया था। वह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी निकिता ने एक Video जारी कर मानव पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि अब निकिता के एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में निकिता का कहना है कि उसने अपनी शादी बचाने के लिए झूठ बोला था और मानव ने उस पर कभी हाथ नहीं उठाया।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि निकिता का यह Video मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने जारी किया है। इस वीडियो के साथ ही आकांक्षा ने कहा है कि उसके पास निकिता के खिलाफ कई सबूत हैं। फिलहाल सामने आए वीडियो में निकिता कहती है, “मैंने शादी से पहले अभिषेक के बारे में मानव को बताया था, लेकिन सेक्स हुआ है यह कभी नहीं बताया था। ये शादी के बाद बताया, वह भी उसके कई बार पूछने पर। मैं क्योंकि मैं डर गई थी कि मानव को खो न दूं।”

निकिता ने आगे कहा है, “मानव की लाइफ में आने के बाद मैंने सबसे सारे संपर्क खत्म कर दिए थे। मेरे मामा ने भी मेरे साथ जबरदस्ती की थी, जोकि बहुत गलत था। मुझे पता है मैंने बहुत गलती की है, झूठ बोला, मानव को नहीं बताया। लेकिन यह सब सिर्फ इसलिए किया ताकि हमारी शादी बची रहे। इतना सब होने के बाद भी मानव ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया, कभी हाथ नहीं उठाया। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मेरी गलती के लिए वह मुझे जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर है।”

उसने आगे कहा है, “मानव को ना बताकर मैने भुत बड़ी गलती की है। लेकिन वो सब मेरा पास्ट था। मानव से शादी करने के बाद मैंने किसी लड़के को देखा तक नहीं है और ना किसी को लाइफ में लाना चाहती हूं। मेरी लाइफ का सबकुछ मैंने मानव को बता दिया। अब मैं मानव के लिए सबकुछ करने को तैयार हूं। मानव के पापा ने हमारी शादी में हमसे कोई दहेज नहीं मांगा। किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं की। सब अच्छे लोग हैं। बस मैं ही लायक नहीं हूं। मैं कुछ भी करती हूं, या मुझे कुछ भी होता है..सुसाइड करती हूं तो भी किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। मैं जो भी करूंगी अपनी मर्जी से करूंगी… आई एम सॉरी मानव।”

इस Video को लेकर मानव की बहन आकांक्षा ने कहा है कि निकिता का यह वीडियो 9 जनवरी का है। इसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया था। उन्होंने मानव का मोबाइल पुलिस को दिया है। इसमें निकिता के विरुद्ध कई सबूत हैं।

बता दें कि मानव के पिता नरेंद्र शर्मा वायुसेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मानव के पिता का कहना है कि 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया था। तब निकिता के परिवार ने मानव को धमकी दी थी। नरेंद्र ने कहा है कि निकिता ने धमकी देते हुए कहा था, “तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। आरोप है कि इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। अब पुलिस मानव और निकिता के परिवार के लोगों से बयान दर्ज करवा रही है।”

मानव ने आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो:

वीडियो में क्या है?:

आत्महत्या से पहले बनाए Video में मानव शर्मा ने कहा था, “कानून पुरुषों को सुरक्षित रखने के लिए होना चाहिए नहीं तो ऐसा समय आएगा कि कोई आदमी बचेगा नहीं जिस पर इल्जाम लगा सको। मैं अपना बताता हूं मेरा सभी की तरह ही है। मेरी पत्नी का पता चला कि किसी के साथ संबंध है। लेकिन कोई बात नहीं। मुझे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं तो जाना चाहता हूं। मर्दों का सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं।”

इसके बाद मानव वीडियो में रोता हुआ नजर आया। फिर आगे उसने कहा, “पापा सॉरी, मम्मी सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। अच्छा में समझ रहा हूं कि कैसे मरते हैं। लेकिन तब तक फिर गुजारिश करूंगा कि अपनी जिंदगी में शामिल मर्दों के बारे में सोचो। मैं हमेशा सब छोड़ने वालों में से रहा। मैंने पहले भी सुसाइड की कोशिश की है कई बार।” इसके बाद उसने अपनी कलाई पर लगे कट के निशान भी दिखाए थे।

वीडियो में आगे मानव ने कहा था, “मुझे छोड़ो बस आप सभी लोग अपना ध्यान रखो। चलो ठीक है पीस आउट। तुम्हारा लॉ एंड ऑर्डर ढंग से करो अगर करना है लेकिन नहीं तो फिर ठीक है जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है।” वीडियो के अंत में उसने कहा, “मैं इतना कहना चाहता हूं कि मेरे मां-बाप को टच नहीं करना।” इतना कहते हुए उसने वीडियो बंद कर दिया।

क्या बोली मानव की पत्नी:

इससे पहले सामने आए एक वीडियो में मानव की पत्नी निकिता ने कहा था, “मानव ने पहले भी तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैने खुद ही फंदा काटकर मानव को बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता।”

निकिता ने मानव पर धरब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। निकिता ने कहा है, “वह मुझे मारते-पीटते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा था कि तुम दोनों पति-पत्नी ही आपस में समझो, तीसरा कोई बीच में समझाने नहीं आएगा।” उसने यह भी कहा कि जिस दिन मानव ने आत्महत्या की उस दिन उसने मानव की बहन आकांक्षा को बताया था लेकिन उसने यह सब इग्नोर कर दिया। इसके बाद जब मानव की डेड बॉडी घर आई, तब भी वह घर गई थी। लेकिन 2 बाद घर के लोगों ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया।

इसके अलावा निकिता ने मानव शर्मा की बहन आकांक्षा के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट भी दिखाई है। इस चैट का वीडियो सामने आया है। इसमें यह दिखाई दे रहा है कि निकिता आकांक्षा को मानव की हरकतों के बारे में बता रही है। साथ ही उसने यह भी कहा कि मानव कुछ कर लेगा। लेकिन चैट्स में आकांक्षा, निकिता को इग्नोर कर सोने की बात हुई देखी जा सकती है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version