‘पहले पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बहार अब चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर’ -भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ पाकिस्तान

देखें वायरल ट्वीट्स

Champions Trophy 2025 Meme

Champions Trophy 2025 Meme

मंगलवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर फाइनल में जगह बना ली, और इसके साथ ही पाकिस्तान का एक और ख्वाब बर्बाद हो गया! ICC चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन होने का ढिंढोरा पीटने वाली पाकिस्तान को भारत ने दोहरी चोट दी—पहले उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया, और अब उनके घर से ही फाइनल छीन लिया!

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की रोने-धोने वाली नौटंकी जोरों पर है—पाकिस्तानी फैंस का CRY चालू है, और भारतीय फैन्स उनके जले पर नमक छिड़ककर जमकर मजे ले रहे हैं.

पाकिस्तानी फैंस का रोना नहीं थम रहा

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के डिफेंडिंग चैंपियन होने का ढोंग करने वाला पाकिस्तान लीग स्टेज में ही बाहर हो गया, जिससे उनके फैंस को करारा झटका लगा। सालों बाद ICC इवेंट की मेजबानी का मौका मिला था, लेकिन अब किस्मत देखिये कि फाइनल ही पकिस्तान के बजाय दुबई में खेला जाएगा।

बता दें कि नियम था कि अगर भारत नॉकआउट में नहीं पहुंचता, तो सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में होते, लेकिन टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब लाहौर की जगह फाइनल दुबई में खेला जाएगा, और इसी के साथ पाकिस्तानी फैंस का सोशल मीडिया पर रोना-धोना अपने चरम पर पहुंच गया है।

👉 एक पाकिस्तानी फैन ने शायराना अंदाज में अपना दुख बयां करते हुए लिखा –

पाकिस्तानी फैंस का रोना

👉 वहीं, एक पाकिस्तानी फैन ने तो हद ही कर दी—सीधे ICC को ही ‘क्रिमिनल’ बता डाला!

पाकिस्तानी फैंस का रोना

👉 एक और फैन ने लाहौर में फाइनल न होने पर बौखलाते हुए लिखा –

पाकिस्तानी फैंस का रोना

पाकिस्तानी फैंस के ये आंसू जल्दी थमने वाले नहीं हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अभी जमकर नमक छिड़क रहे हैं!

 

भारतीय फैंस ने लगाया पाकिस्तानी जख्मों पर नमक

पाकिस्तानी फैंस का रोना तो शुरू हो ही गया था, लेकिन भारतीय फैंस ने भी उनकी बर्बादी का मजा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी! जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ट्रोलिंग का महा उत्सव शुरू हो गया।

एक भारतीय फैन ने तंज कसते हुए लिखा –
👉 “पहले पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर!” 😂

Champions Trophy Meme

दूसरे यूजर ने पाकिस्तान की बेबसी पर तंज कसते हुए लिखा –
👉 “कल्पना करो कि एक होस्ट नेशन होकर भी फाइनल को होस्ट नहीं कर पा रहा है!” 🤣

Champions Trophy Meme

वहीं, एक यूजर ने तो पाकिस्तान की तंगहाली पर सीधा वार कर दिया –
👉 “1280 करोड़ खर्च करके भी पाकिस्तान ना तो फाइनल में पहुंचा, ना ही एक भी मैच जीत पाया!” 😆💸

Champions Trophy Meme

भारतीय फैंस का यह ट्रोल उत्सव अभी खत्म नहीं हुआ, और पाकिस्तान की फजीहत हर तरफ जारी है!

Exit mobile version