नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। हालांकि इस सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं। हालांकि चोट लगने के बाद भी राहुल बैसाखी के सहारे खड़े होकर कोचिंग देते नजर आए हैं। ऐसे में क्रिकेट को लेकर राहुल द्रविड का जुनून समझा जा सकता है।
पूर्व क्रिकेटर और अपनी कोचिंग के दम पर टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बनाने वाले राहुल द्रविड़ के चोटिल होने की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ को बैसाखी लेकर चलते देखा जा सकता है। इससे पहले वह वीडियो में ही मेडिकल बूट के साथ एक गोल्फ कार्ट पर आते और गाड़ी से उतरते ही बैसाखी का सहारा लेते हुए नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान उनके पैर में यह चोट लगी है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें राहुल बाएं पैर पर प्लास्टर पहने नजर आए थे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए RR ने लिखा था, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, वे ठीक हो रहे हैं और आज (बुधवार) जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।”
बता दें कि IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहस खास रही थी। साल 2008 में आयोजित हुए पहले ही सीजन में राजस्थान ने IPL का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद लगातार टीम को असफलता झेलनी पड़ी और सिर्फ एक बार यानी साल 2022 में फाइनल पहुँचने में कामयाब रही। इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में RR के फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।