उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार (9 मार्च 2025) को पुलिस और गोहत्यारों में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने फुरकान और अनीस के बेटे भूरा को गिरफ्तार किया था। दोनों ने पुलिस पर गोलियाँ बरसाईं थीं। जवाबी कार्रवाई में फुरकान के पैर में गोली लगी थी। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मुकीम, हनीफ, सफिया और साजिया के नाम गोतस्करी के रैकेट में पता चले। मंगलवार (11 मार्च) को पुलिस ने खातून सफिया को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला रामपुर जिले के थानाक्षेत्र स्वार का है। रविवार को बेसहरा गोवंश को रेकी कर के काटने वाले फुरकान और भूरा एक बाइक पर माँस लाद कर बाइक से कही जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रास्ते में इन्हे रोका तो दोनों गोलियाँ बरसाने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियाँ बरसाईं। मुठभेड़ में फुरकान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे साथी भूरा सहित गिरफ्तार कर लिया। इलाज करवाने के बाद दोनों से पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद फुरकान और भूरा के खिलाफ केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई। दोनों ने पूछताछ में गौहत्या के केस में अपने साथ मुकीम, हनीफ, साफिया और साज़िया नाम की 2 महिलाओं को शामिल बताया। पुलिस ने इन सभी आरोपितों को चिन्हित कर के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। टीमें गठित कर के दबिश दी गई तो आखिरकार मंगलवार को महिला अरोपिता सफिया गिरफ्तार कर ली गई।
साजिया मुठभेड़ में घायल हुए फुरकान की बीवी है। मियाँ-बीवी दोनों मिल कर गौहत्या का रैकेट चला रहे थे। साजिया को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। इन सभी पर धारा 3/5क/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। रामपुर पुलिस के अधीक्षक IPS विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक जिले में सभी अपराधों के खिलाफ कड़े एक्शन जारी रहेंगे।