दिल्ली की सड़कों पर ‘नकली किन्नरों’ का आतंक: महिला BJP नेता को घेरा, छेड़छाड़ और गाली-गलौज का भी आरोप

लड़को के किन्नर बनकर सड़कों में भीख मांगने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, ना केवल राजधानी दिल्ली बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे लोग आसानी से नज़र आते हैं।

बीजेपी नेता अपूर्वा सिंह (बाएं) और भीख मांगते लोगों का प्रतीकात्मक चित्र (दाएं)

बीजेपी नेता अपूर्वा सिंह (बाएं) और भीख मांगते लोगों का प्रतीकात्मक चित्र (दाएं)

दिल्ली की सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अक्सर किन्नर भीख मांगते नज़र आते हैं। लेकिन असल में बड़ी संख्या में ऐसे लोग किन्नर ना होकर सामान्य पुरुष होते हैं जो वेश बदलकर किन्नरों की तरह घूमते हैं। लोगों से भीख मांगते हैं, जबरन उगाही करते हैं और कई बार तो ऐसे लोग अभद्रता तक पर उतर आते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अक्सर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है। अब किन्नर वेशधारी इन पुरुषों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे महिलाओं से अभद्रता तक पर उतर आए हैं। बीजेपी की महिला नेता अपूर्वा सिंह के साथ दिल्ली में इन कथित किन्नरों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है।

BJP नेता के साथ ‘नकली किन्नरों’ का दुर्व्यवहार

अपूर्वा ने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर ‘X’ पर विस्तार से बताया है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “आज मेरे साथ बहुत हैरान कर देने वाली घटना हुई दिल्ली की कुछ रेडलाइट्स पर किन्नर और किन्नरों की आड़ में उनके साथ ही गैंग में मिले हुए लड़के, पैसे मांगते हैं लोगों से, अगर पैसे नही देते तो टच करते है और बेहद आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करते हैं।”

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह घटना को लेकर बता रही हैं, “मैं चांदनी चौक जा रही थी, तो शांति वन रेड लाइट पर पैसे मांगने आने वाले लोग आए और मुझे छूने लगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं पीछे हट गई और उनसे कहा कि ‘छू क्यों रहे हो, मुझे छुओ मत’। फिर उन्होंने मेरा साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गाली गलौज की और मुझे मारने की भी बात कही।” अपूर्वा के मुताबिक, इन सबके बीच वहां उनके ग्रुप के 8-10 लोग इकट्ठा हो गए थे और उन्हें डराने की कोशिश करने लगे। इसके बाद अपूर्वा ने पुलिस बुलाई और पुलिस उन लोगों को वहां से उठाकर ले गई।

अपूर्वा ने बताया कि वो लोग खुद को किन्नर बता रहे थे और पुलिस ने बताया कि उनमें से कई लड़के थे। साथ ही, उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है और किन्नर समाज से अनुरोध किया है कि वे भी इस पर कार्रवाई करें। एक अन्य ‘X’ पोस्ट में उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद भी दिया है

लड़को के किन्नर बनकर सड़कों में भीख मांगने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, ना केवल राजधानी दिल्ली बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे लोग आसानी से नज़र आते हैं। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने नवंबर 2021 एक सर्वे रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में कुल 20719 भिखारी हैं। इनमें से तब केवल भिखारी 191 किन्नर थे। लेकिन आज लगभग हर व्यस्त चौराहे पर ऐसे लोग नज़र आ जाते हैं।

बड़ी संख्या में ऐसे लोग एक गिरोह के तौर पर काम करते नज़र आते हैं। खुद किन्नर समाज के लोग इनसे तंग आ चुके हैं। कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ किन्नर समाज की तरफ से भी आवाज़ उठाई जा चुकी है लेकिन इनकी हिम्मत लगातार बढ़ती ही जा रही है। नवंबर 2023 में राजस्थान में तो किन्नरों ने नकली किन्नरों के खिलाफ ही अभियान चला दिया था। तब किन्नर समाज की ओर से कहा गया था कि भीख मांगने वाले लोग तो असली किन्नर होते ही नहीं हैं

ये नकली किन्नर न केवल भीख मांगकर लोगों को परेशान करते हैं बल्कि कई बार राहगीरों से जबरन पैसे तक वसूल लेते हैं। इनके व्यवहार के कारण आम जनता में भय और असुविधा बढ़ती जा रही है। ऐसे लोगों की हरकतों की वजह से किन्नर समाज के प्रति भी लोगों के व्यवहार में बदलाव आता है, यह समाज खुद ही सम्मान और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकार और प्रशासन को इस समस्या पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे गिरोहों की पहचान कर उन पर कानूनी शिकंजा कसना चाहिए। यदि समय रहते इस बढ़ती हुई समस्या पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह आगे चलकर और गंभीर रूप ले सकती है।

Exit mobile version