उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कामकाज समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। ANI से बात करते हुए CM योगी ने कहा है कि मथुरा का मामला यदि कोर्ट में नहीं होता तो अब तक बहुत कुछ हो चुका होता। वहीं संभल विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस्लाम कहता है कि धार्मिक स्थल को तोड़कर मस्जिद बनाना खुदा को भी मंजूर नहीं है। संभल में जो हुआ है उसे पूरी दुनिया को दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI के साथ हुए पॉडकास्ट में मथुरा में स्थित ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर बात की। इसमें उन्होंने कहा ,“मथुरा की बात क्यों नहीं उठाऊं? क्या मथुरा श्री कृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता… सनातन हिंदू धर्म के सभी महत्वपूर्ण स्थान हमारी विरासत के प्रतीक हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिमों के बीच सुरक्षित नहीं हैं हिंदू’-CM योगी
संभल के विवादित ढांचे और वहां चल रही खुदाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान हो गई है। जितने भी होंगे, सब ढूंढेंगे, सब निकालेंगे और दुनिया को बोलेंगे कि आकर देखें कि संभल में क्या हुआ था। संभल एक सच्चाई है…इस्लाम कहता है कि हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई कोई भी इबादत गाह खुदा को भी स्वीकार नहीं है।”
औरंगजेब से जिन्ना तक
बाबर औरंगजेब और जिन्ना का महिमामंडन करने वालों को फटकार लगाते हुए CM योगी ने कहा, “हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जो जैसा पूजता है, वैसा ही बन जाता है। हम राम, कृष्ण, शिव का आदर करते हैं उनकी पूजा करते हैं। तो एक तरह से उनकी अच्छाइयां भी उनकी कृपा से हमारे पास हैं। औरंगजेब और बाबर का आदर करने वाले लोग उनमें वे खूबियां देख पाएंगे। लोगों ने अपनी आंखों से देखा है और भविष्य में भी देखेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ”जिन्ना का महिमामंडन करने वालों का इतिहास हम जानते हैं। हमें याद है कि इसी उत्तर प्रदेश में हम जननायक वल्लभभाई पटेल की एकता के लिए अभियान के कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। हमने इसके लिए देश के सभी लोगों को आमंत्रित किया था। हमने भाजपा और सभी दलों को आमंत्रित किया था। एक तरफ सरदार वल्लभभाई पटेल, जो भारत की एकता के आदर्श हैं, भारत की एकता के प्रतीक हैं। हमने उनमें अपनी आस्था व्यक्त की और इन लोगों ने जिन्ना का महिमामंडन किया।”
CM योगी ने यह भी कहा, “यह तो वह श्रेणी है, यह वही नस्ल है जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना की पूजा करती है। ऐसे में देश के प्रति उनकी क्या भावना होगी? भारत की विरासत के प्रति उनकी क्या भावना होगी? भारत के महापुरुषों के प्रति उनकी क्या भावना होगी? यह इसी से देखा जा सकता है। और ये लोग अवसरवादी हैं।”
योगी सरकार में बंद हुए दंगे
इस दौरान CM योगी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साल 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में दंगे हुए थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुस्लिमों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुस्लिमों के घर भी जल रहे थे। साल 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा, “मैं एक साधारण नागरिक हूं। उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, इसलिए सभी की खुशी की कामना करता हूं। मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं।” उन्होंने सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा कि दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने ताकत का इस्तेमाल कर दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो।”