उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में एक नाबालिग हिन्दू बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप जाऊल खाँ, साहिल और सलमान के अलावा हसीना नाम की खातून पर लगा है। ये सभी एक ही परिवार से हैं जिसमें जाऊल और हसीना मियाँ-बीवी हैं और बाकी दोनों आरोपित उनके बेटे। घटना मंगलवार (4 मार्च 2025) की है। बुधवार (5 फरवरी) को पुलिस ने जाऊल खाँ और हसीना को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दोनों आरोपितों की तलाश जारी है।
यह मामला शाहजहाँपुर जिले के थानाक्षेत्र जलालाबाद का है। मंगलवार को यहाँ एक हिन्दू महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ हरियाणा के पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करती थी। इसी जगह पर महिला के कुछ अन्य परिजन भी नौकरी करते थे जिसमें 2 लड़कियाँ भी शामिल थीं। इन दोनों लड़कियों में से एक की दोस्ती मुस्कान नाम की मुस्लिम लड़की से थी।
मुस्कान अक्सर अपनी सहेली के साथ शिकायतकर्ता के घर आती-जाती थी। इसी साल फरवरी माह में महिला अपने परिवार के साथ शाहजहाँपुर स्थित अपने गाँव आ गई। उधर पानीपत में मुस्कान अपने घर से कहीं चली गई। मुस्कान के परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी को शिकायतकर्ता के परिवार का एक लड़का अपने साथ भगा ले गया है। इसी बात को ले कर मंगलवार को मुस्कान के अम्मी-अब्बा और 2 भाई पीड़िता के घर शाहजहाँपुर पहुँच गए।
इन सभी ने पीड़िता से मुस्कान के बारे में पूछा। पीड़िता ने बहुत समझाने की कोशिश करते हुए सफाई दी कि उसे मुस्कान के बारे में कुछ भी नहीं पता। हालाँकि इस दलील का आरोपितों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मुस्कान के अब्बा जाऊल, अम्मी हसीना, भाई साहिल और सलमान ने पीड़िता की 4 साल की दुधमुँही बच्ची को जबरन छीन लिया। वो बच्ची को अपनी गाडी में अपहरण कर के ले गए। जाते-जाते आरोपितों ने कहा, “हमारी लड़की दे और अपनी बेटी ले जा।”
पीड़िता ने पुलिस को कॉल कर के सूचना दी। पुलिस ने फ़ौरन पहुँच कर जाऊल, हसीना, साहिल और सलमान के खिलाफ FIR दर्ज किया। यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2 के तहत दर्ज हुआ। अपहरण हुई बच्ची की फ़ौरन तलाश शुरू कर दी गई। इसी खोजबीन के दौरान एक टीम पानीपत गई। महज 18 घंटों के अंदर पुलिस टीम ने 4 वर्षीया बच्ची को बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बच्ची का अपहरण करने के आरोप में जाऊल खाँ और उनकी बीवी हसीना को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दम्पति के दोनों बेटे साहिल और सलमान फ़िलहाल फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। TFI के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।