दिव्यांग मुजाहिद ने बेसुध भंवर सिंह को बेरहमी से मार डाला; लाश से भी लूट लिए रुपए… पहले भी बरामद हो चुका है अवैध हथियार

भंवर सिंह का क़त्ल कर के फरार चल रहे मुजाहिद को UP पुलिस ने बुलंदशहर से दबोचा

बुलंदशहर मुजाहिद

UP के बुलंदशहर में भंवर सिंह को का कातिल मुजाहिद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लुटेरे द्वारा एक बेगुनाह हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम भंवर सिंह है जो बारात में आया था। हत्या का आरोप लंगड़ा नाम से कुख्यात मुजाहिद पर लगा है। कत्ल के बाद लाश से भी रुपयों की लूट की गई। 26 फरवरी 2025 को हुई इस हत्या का खुलासा करते हुए सोमवार (2 मार्च) को पुलिस ने मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला बुलंदशहर के थानाक्षेत्र गुलावठी का है। 26 फरवरी की भोर में यहां के जीपी फार्म हाउस में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान भंवर सिंह के तौर पर हुई थी। भंवर सिंह की लाश रुई धुनने वाली एक मशीन से सटे कमरे में पड़ी थी। भंवर सिंह के बेटे ने अपने पिता की हत्या मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ तहरीर दी। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस कत्ल के पीछे मुजाहिद नाम के व्यक्ति का हाथ है जिसे कुछ लोग लंगड़ा भी कहते हैं। पुलिस ने मुजाहिद को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की तब उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में मुजाहिद ने बताया कि वह हिंदुओं की बारात में पैसे बीनने गया था। इसी बारात में भंवर सिंह भी एक बाराती के तौर पर शामिल थे।

घटना के समय भंवर सिंह ने शराब पी रखी थी। वह एकांत में बाकी बारातियों से कुछ दूरी पर जाकर लेट गए थे। भंवर सिंह को अकेला देखकर मुजाहिद उनके पास आया और लूटपाट करने लगा। नशे में होने के बावजूद भंवर सिंह को अपने साथ हो रहे अपराध का पता चला। उन्होंने मुजाहिद की करतूत का विरोध किया। तब तक मुजाहिद उनका फोन छीन कर अपने साथी को दे चुका था।

वह भंवर सिंह के पास बच्चे अन्य पैसे भी लूटना चाहता था। इसी नीयत से वह भंवर सिंह को बंद कमरे में ले गया हो उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद मुजाहिद ने भंवर सिंह की लाश की तलाशी ली। इसी तलाशी में मुजाहिद को ₹200 मिले। वह इन पैसों को लेकर फरार हो गया। आखिरकार पुलिस ने मुजाहिद को दबोच लिया है । उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा103 (1), 238 औऱ 309 (6) के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि मुजाहिद एक पुराना अपराधी रह चुका है। साल 2025 में वह अवैध हथियार के साथ बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मुजाहिद एक पैर से आंशिक तौर पर दिव्यांग है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version