‘कोहली अग्रेजों का खेल खेलता है’: रोहित को ‘मोटा’ बताने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को अब विराट फैंस कर रहे ट्रोल

रोहित कोहली शमा मोहम्मद

रोहित के बाद अब कोहली फैंस के निशाने पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद

कग्रेिस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहकर विवाद खड़ा दिया था। शमा मोहम्मद के बयान की क्रिकेट फैंस से लेकर, राजनीतिक हल्के और BCCI तक ने आलोचना की थी। हालांकि इस बीच शमा मोहम्मद विराट कोहली को लेकर किया गया पुराना पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद विवाद और भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है।

शमा मोहम्मद का पुराना और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट नवंबर 2018 का है। इस पोस्ट में शमा मोहम्मद ने लिखा था, “विराट कोहली एक ब्रिटिश खेल खेलते हैं। विदेशी ब्रांड्स से करोड़ों कमाते हैं। इटली में शादी करते हैं, हर्शल गिब्स को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताते हैं और एंजेलिक केरबर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी मानते हैं। लेकिन जो लोग विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें देश छोड़ने के लिए कहते हैं।”

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का यह पोस्ट भले ही पुराना है। लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह पोस्ट सामने आने के बाद विराट कोहली के फैंस ने शमा को आड़े हाथों ले लिया है।

क्या है मामला:

दरअसल, नवंबर 2018 में विराट कोहली फैंस द्वारा भेजे गए मैसेज पढ़कर उनका जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक फैन का मैसेज पढ़ा था, जिसमें उसने कहा था, “मुझे इन भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को देखना पसंद है।” इसके साथ ही फैन ने कोहली को ओवर-रेटेड बल्लेबाज कहा था।
इसको लेकर कोहली ने जवाब देते हुए कहा था, “मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए, कहीं और जाकर रहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं? मुझे इससे कोई परेशानी नहीं कि आप मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए।”
साल 2018 में जब कोहली ने यह जवाब दिया था, तब उनकी आलोचना हुई थी। लेकिन अब आलोचना का शिकार शमा मोहम्मद बन गई हैं। एक के बाद कई विराट फैन उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान दिया था। शमा ने एक्स पर लिखा था, “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें वज़न कम करने की ज़रूरत है। और हां, वे अब तक के इतिहास के भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।” हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अब शमा ने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया है।
शमा मोहम्मद के पोस्ट का स्क्रीनशॉट
भड़क गए रोहित के फैंस

शमा के पोस्ट को लेकर रोहित शर्मा के फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स उन पर भड़क गए। इस दौरान कई यूज़र्स ने तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक प्रदर्शन की याद दिलाकर भी शमा को घेरा है। एक यूजर ने तंज़ करते हुए लिखा, “रोहित शर्मा को राहुल गांधी से सीखना चाहिए कि एक सफल कप्तान के तौर पर टीम को कैसे लीड किया जाए।” इस पर यूज़र ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लगातार चुनाव हारने का भी ज़िक्र किया है। एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बेहतर होगा कि आप अपने बॉस को देखें जो पूरी तरह से राजनीति के लिए अनफिट हैं और चुनाव हारने का इतिहास बना रहे हैं। रोहित शर्मा ने हमें गर्व महसूस कराया है और हमें गर्व आगे भी महसूस कराएंगे।”

शमा ने दी सफाई

इस पोस्ट को लेकर हंगामा होने के बाद शमा ने अपने पोस्ट पर सफाई दी थी। शमा ने कहा, “यह एक सामान्य ट्वीट था, जो एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर था। यह बॉडी-शेमिंग नहीं थी। मैंने हमेशा माना है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, “मुझे बिना किसी वजह के निशाना बनाया गया। जब मैंने उसकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने सिर्फ एक बयान दिया। मुझे अपनी राय रखने का हक है। इसमें गलत क्या है? यह एक लोकतंत्र है।”

Exit mobile version