रामलला ने उठाई पिचकारी तो महाकाल को लगा गुलाल; अयोध्या, मथुरा और काशी में भक्तों की होली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के लिए विशेष अबीर भेजा है

रामलला ने उठाई पिचकारी तो महाकाल को लगा गुलाल

रामलला ने उठाई पिचकारी तो महाकाल को लगा गुलाल

पूरे देश में धूमधाम से आज (14 मार्च) होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग सुबह से ही एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं। मंदिरों और आस्था के अन्य स्थलों पर होली के विशेष आयोजन किए गए हैं, जहां भक्त भजन-कीर्तन के साथ होली का उत्सव मना रहे हैं। वृंदावन, मथुरा, उज्जैन, वाराणसी और अयोध्या जैसी धार्मिक नगरियों में तो होली का उल्लास चरम पर है। श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर अबीर-गुलाल अर्पित कर रहे हैं और भजन संध्या में शामिल होकर भक्ति रस में डूबे हुए हैं। हर ओर ‘होली है’ की गूंज सुनाई दे रही है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थित श्रीराम मंदिर में होली के मौके पर रामलला को धनुष की जगह सोने की पिचकारी पकड़ाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के लिए विशेष अबीर भेजा है जिसके रामलला को लगाने के बाद भक्तों को लगाया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 1000 किलो फूल मंगवाएं और रामलला के दर्शन को आने वाले भक्तों के साथ होली खेली जा रही है। होली के मौके पर रामलला को 56 व्यंजनों से भोग भी लगाया जाएगा। हनुमानगढ़ी में भगवान बजरंगबली को भी अबीर लगाया गया है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पुजारियों ने बाबा महाकाल और नंदी को गुलाल लगाया है। इस दौरान भव्य आरती की गई और बड़ी संख्या में भक्तों ने होली उत्सव में भाग लिया। सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती हुई। इसके बाद भगवान महाकाल को फूल अर्पित किए गए। फिर दूध, दही, जल और भांग के साथ भगवान का अभिषेक किया गया और फिर फलों के रस से उन्हें स्नान कराया गया। उज्जैन में शिव भक्तों पर होली का रंग चढ़ चुका है। हर साल यहां होली के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की तादाद में भक्त उमड़ते हैं और भगवान महाकाल के साथ होली खेलते हैं।

ब्रज में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाहर होली खेलने के लिए भक्तों का तांता लगा है। भक्त रंग और गुलाल उड़ाकर जश्न मना रहे हैं। वहीं, मथुरा के गोविंदनगर स्थित राधारानी अलबेली सरकार मंदिर में भगवान के श्री विग्रह को मंदिर से बाहर कुंज में विराजमान कराया गया है। श्रीनाथजी को अबीर गुलाल और चांदी की पिचकारी से रंग लगाया गया है।

काशी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी बड़े धूमधाम से होली मनाई जा रही है। होली की सुबह मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ को गुलाल और अबीर लगाया गया है। देशभर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी भी काशी पहुंचे हैं। विदेशियों ने भी जमकर रंग-गुलाल खेला है। वाराणसी के गंगा घाट समेत सभी घाटों पर जमकर रंगोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, गोरखपुर में सीएम योगी होली की सुबह गौशाला पहुंचे हैं

Exit mobile version