पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े प्रतिउत्तर की आशंका ने पाकिस्तान को युद्ध की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया है, जहां वह घबराहट और बौखलाहट में खुद ही खतरे की भविष्यवाणी कर रहा है। इस बौखलाहट का असर अब नियंत्रण रेखा से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक दिखाई देने लगा है। बीते पांच दिनों से पाकिस्तान लगातार LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था, लेकिन अब मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। भारतीय सेना ने हर बार की तरह इस बार भी मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, इस पूरी हलचल के बीच एक और अहम घटनाक्रम सामने आया है पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित एयरफोर्स हेडक्वार्टर में तुर्किये का एक हाई-लेवल डेलिगेशन पहुंचा, जिसकी अगुवाई कर रहे थे तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ और लेफ्टिनेंट जनरल यासर। इसी दौरान पाकिस्तानी मंत्री का यह बयान भी सामने आया है कि भारत अगले 36 घंटों में हमला कर सकता है, जिससे साफ है कि पाकिस्तान भीतर से किस हद तक दबाव में है।
इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्षविराम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी चेतावनी से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। इसी घबराहट में अब वह नियंत्रण रेखा के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी संघर्षविराम की धज्जियां उड़ाने लगा है। बीते पांच दिनों से पाकिस्तान लगातार LoC पर फायरिंग कर रहा था, लेकिन मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उसकी चौकियों से इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी गोलीबारी की आवाजें गूंज उठीं। जवाब में भारतीय सेना ने पूरी ताकत से मोर्चा संभालते हुए पाक को करारा जवाब दिया।
इस ताज़ा उकसावे के बाद LOC के कई सेक्टरों में सैन्य गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। भारतीय सेना ने न सिर्फ सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है, बल्कि संवेदनशील इलाकों में ऑपरेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है और पाकिस्तान को उसकी हर हिमाकत का जवाब देने के मूड में है। नियंत्रण रेखा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है और पाकिस्तान की ये हरकतें आने वाले टकराव की आहट दे रही हैं।
पाक की घबराहट खुलकर सामने आई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर अब दबाव साफ़ दिखाई देने लगा है। भारत के सख्त रुख और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेना को खुली छूट दिए जाने के बाद पाकिस्तान खुद ही अपनी चिंता ज़ाहिर करने लगा है। मंगलवार, 29 अप्रैल की देर रात पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। तरार के मुताबिक, पाकिस्तान को इस बात की “पुख्ता और विश्वसनीय खुफिया जानकारी” मिली है।
यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब खुद भारत सरकार पहलगाम हमले के बाद कड़े तेवर में है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा बलों को स्पष्ट संदेश दिया है—हर जवाब का जवाब मैदान में ही दिया जाएगा। पाकिस्तान के भीतर से उठ रही यह चेतावनी भले ही खुफिया रिपोर्ट का हवाला दे रही हो, लेकिन असल में यह भारत की रणनीतिक तैयारी और स्पष्ट इरादों का असर है, जिससे पड़ोसी मुल्क अंदर से हिल चुका है।
तुर्किये का खुफिया डेलिगेशन पाकिस्तान एयरफोर्स हेडक्वार्टर पहुंचा
भारत की सख्त सैन्य चेतावनियों और पाकिस्तान के भीतर मचे हड़कंप के बीच एक और बड़ी कूटनीतिक हलचल सामने आई है। बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित एयर फोर्स हेडक्वार्टर में तुर्किये का एक हाई-लेवल डेलिगेशन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तुर्की के खुफिया प्रमुख और लेफ्टिनेंट जनरल यासर कर रहे थे। यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्तान खुद भारत से संभावित सैन्य कार्रवाई की बात कर रहा है, और सीमा पर तनाव चरम पर है।
इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले की जांच में भी तेजी आई है। NIA को बायसरन घाटी से 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जांच में शामिल फॉरेंसिक टीम के दो सदस्य स्थानीय पुलिस और CRPF के साथ मिलकर घने जंगलों में सबूत जुटा रहे हैं। यह बरामदगी साफ इशारा करती है कि हमले की साजिश बड़े स्तर पर रची गई थी, और जांच एजेंसियां अब हर एंगल से सुराग खंगालने में जुट गई हैं।