वायुसेना अधिकारी आदित्य बोस के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ का केस दर्ज, कल खून से लथपथ वीडियो हुआ था वायरल

इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं

विकास के साथ मारपीट करते आदित्य (बाएं) और घायल आदित्य (दाएं)

विकास के साथ मारपीट करते आदित्य (बाएं) और घायल आदित्य (दाएं)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी के साथ हुए रोड रेज के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल, वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस का घायल अवस्था में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने साथ मारपीट किए जाने का दावा किया था, जिसके बाद पुलिस ने विकास नामक एक शख्स को पकड़ा था। इसके बाद घटना के कुछ और वीडियो सामने आए जिसमें आदित्य, विकास के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। अब बेंगलुरु पुलिस ने विकास की शिकायत पर आदित्य बोस के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ का केस दर्ज किया है। पहले दावा किया गया था कि बोस के साथ मारपीट भाषाई विवाद के चलते हुई है जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है

क्या है पूरा मामला?

आदित्य बोस ने खून से लथपथ अपना एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे तभी एक बाइक सवार ने उनके साथ मारपीट की। आदित्य ने अपने वीडियो में बताया कि बाइक सवार ने उन्हें कन्नड़ में गालियां भी दीं और उनके सिर पर चाबी से हमला कर दिया। उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर दावा किया कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की और बाइक सवार विकास को गिरफ्तार कर लिया।

आदित्य के वीडियो के बाद घटना के कुछ और CCTV वीडियो भी सामने आए। एक वीडियो में आदित्य बीच सड़क पर विकास के साथ मारपीट करते दिखे और कुछ अन्य वीडियोज़ में भी वे विकास को घूंसे मारते नज़र आए। इस दौरान आदित्य की पत्नी भी विकास के साथ झड़प करती नज़र आईं। इन वीडियोज़ के सामने आने के बाद पुलिस ने इसमें भाषा का विवाद होना के एंगल को खारिज कर दिया और इसे रोड रेज का ही मामला माना है।

Exit mobile version