Congress U Turn On Gayab Poster: पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरे देश में इसे ही लेकर चर्चा हो रही है। सेना से लेकर सरकार तक इस विषय पर चिंतित है। लगातार बैठकों का दौर चालू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर मामले में पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच कांग्रेस है कि सियासत करने से बाज नहीं आ रही है। भाजपा और सरकार को टारगेट करने के चक्कर में कांग्रेस सीमाएं भूल जा रही है। सोमवार को कांग्रेस आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ‘गायब’ टाइटल का पोस्टर पोस्ट किया गया। इसके बाद ‘सिर तन से जुदा’ से शब्दों के साथ कांग्रेस ट्रोल होने लगी। अब पार्टी ने पोस्टर को डिलीट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया विभाग और उसकी प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत को फटकार (Congress Reprimands Supriya Shrinate) भी लगाई है। इससे अब पार्टी की अंतर्कलह साफ नजर आने लगी है।
अब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने वाला एक विवादास्पद पोस्टर हटा (Congress U Turn) लिया। पोस्टर को हटाने का फैसला पार्टी के भीतर आंतरिक असहमति और बीजेपी की कड़ी आलोचना के बाद लिया गया। हालांकि, कहा जा रहा है कि कांग्रेस के भीतर आंतरिक सहमति नहीं है। इस कारण ऐसा पोस्ट पार्टी के आधिकारिक हैंडल से हुआ है।
क्या था कांग्रेस का पोस्टर
कांग्रेस के पोस्टर में पीएम पर सवाल उठाते हुए ‘गायब’ शब्द के साथ एक फोटो शेयर की गई थी। पोस्टर में बिना नाम लिए ‘जिम्मेदारी के समय गायब’ लिखा गया था। ये स्पष्ट रूप से पीएम पर निशाना (PM Modi Gayab Poster) था। हालांकि, पोस्टर में किसी तरह के बॉडी नहीं थी। इसमें कपड़े और जूतों को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया गया था।
बीजेपी ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस का पोस्टर आने के बाद मंगलवार सुबह से ही बीजेपी और उसका समर्थन करने वाले लोगों में कांग्रेस के प्रति गहरा गुस्सा था। सोशल मीडिया में कांग्रेस को सिर तन से जुदा करने वाला बताया (BJP Opposed Congress Gayab Poster) जा रहा था। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसकी तुलना ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’ नाम से कर दी थी। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के नरेटिव को बढ़ावा देने वाली मानसिकता है। कांग्रेस देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
बैकफुट पर आई कांग्रेस में असहमति
भाजपा के विरोध और आंतरिक असहमति के बाद पार्टी ने पोस्ट को हटा (Congress Deletes Gayab Poster) लिया है। इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सोशल मीडिया टीम की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत को इस पोस्टर के लिए फटकार लगाई। नेतृत्व का मानना था कि यह पोस्टर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गलत संदेश दे रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पोस्टर ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया, जिसके बाद उसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। जयराम रमेश ने भी पोस्टर को पार्टी लाइन से अलग बताया था।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट से मच गया बवाल, जानें पीएम मोदी और ‘सिर तन से जुदा’ से क्या है कनेक्शन?
पार्टी ने जारी की गाइडलाइन
मामले के उछलने के बाद कांग्रेस ने नेताओं को नसीहत दी गई है। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदिकारिक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का क्या रुख है? पत्र में कहा गया कि संवेदनशील राष्ट्रीय घटनाओं पर गरिमामय और जिम्मेदार प्रतिक्रिया जरूरी है। नेताओं से कहा गया है कि इस कठिन समय में संयम, अनुशासन और संगठनात्मक एकता का परिचय दें। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रतिक्रिया, बयान या टिप्पणी 24 अप्रैल 2025 CWC के पारित प्रस्ताव के अनुसार ही दिए जाएं।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब देश आतंकी हमले के बाद एकजुटता की जरूरत है। पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग हो रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्ट को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया। ऐसे में उसे बैकफुट पर आना पड़ा और उसकी जमकर किरकिरी हुई। विवादास्पद पोस्टर हटाने का फैसला पार्टी की रणनीति और नेताओं के बीच असहमति को उजागर करता है।