एलियंस ने किया हमला, पत्थर में बदल गए सोवियत संघ के 23 सैनिक: अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

CIA अमेरिका एलियंस सोवियत संघ रूस
एलियंस के होने और धरती में आने को लेकर कई तरह के दावे होते रहे हैं। अब, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक चौंकाने वाला दस्तावेज सामने आया है। इसमें दावा किया गया है कि ‘कोल्ड वॉर’ के दौरान एलियंस ने सोवियत संघ की सेना (वर्तमान रूस) पर हमला किया था। इस हमले के बाद सोवियत सेना के 23 जवान पत्थर में तब्दील हो गए थे।
दरअसल, सीआईए की वेबसाइट पर साल 2000 में जारी किया एक दस्तावेज फिर से शेयर किया है। इसमें कनाडाई अखबार Weekly World News और यूक्रेनी अखबार Holos Ukrayiny की खबरों का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया था कि सीआईए ने साल 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद KGB जोकि सोवियत संघ की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी थी, के 250 पन्नों की एक रिपोर्ट हासिल की थी। इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के साथ ही इस घटना की तस्वीरें भी शामिल थीं।

साइबेरिया में हुई थी घटना

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना कथित तौर पर शीत युद्ध (कोल्ड वॉर) के दौर में हुई थी लेकिन जानकारी सोवियत संघ के विघटन के बाद ही सामने आई। कहा जा रहा है कि घटना 1989 या 1990 में साइबेरिया में कहीं सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई थी। घटना के बाद बचे हुए सोवियत संघ के दो सैनिकों ने बताया था कि उन्होंने एक तश्तरी के आकार का कम ऊंचाई वाला अंतरिक्ष यान यानी UFO आसमान में उड़ते हुए देखा।

इसके बाद एक सैनिक ने उस पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी, जिससे UFO नीचे गिर गया। जब UFO जमीन पर गिरा तो उससे छोटे कद और बड़े सिर वाले 5 लोग जमीन पर रेंगते हुए निकले और फिर एक चमकीले गोले में बदले और वह बढ़ने के बाद फूट गया। इससे वहां मौजूद 23 सैनिक पत्थर में बदल गए। लेकिन दो सैनिक छिप गए थे। इससे वे इस हमले में बच गए।

रिपोर्ट के मुताबिक यूएफओ के अवशेष और पत्थर में बदल चुके सैनिकों को मॉस्को के पास स्थित एक ‘गुप्त’ वैज्ञानिक रिसर्च सेंटर में पहुंचा दिया गया था। जहां जांच के बाद सोवियत वैज्ञानिकों ने पाया कि एक अज्ञात प्रकाश स्रोत ने सैनिकों की जीवित कोशिकाओं को चूना पत्थर जैसे पदार्थ में बदल दिया था।

 

 

Exit mobile version