युद्ध नीति पर मंथन शुरू! पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री, NSA, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख; गृह मंत्री ने भी की हाई लेवल मीटिंग

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों हत्या कर दी गई थी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद देश में लगातार उच्च स्तरीय बैठकों को दौर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, थल सेना प्रमुख- जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख- एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख- अमर प्रीत सिंह भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थितियों और भविष्य की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है। साथ ही, इस बैठक में पीएम मोदी को आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की भी जानकारी दी गई है।

इससे कुछ ही देर पहले गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे। इस बैठक में सेना के अलावा अर्द्ध सैनिक बलों की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई है

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसे हाल के वर्षों का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है। इस घटना के बाद पूरी घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने जैसे कई सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। वहीं, इस हमले की जांच कर रही NIA लगातार सीन री-क्रिएशन कर रही है और आतंकियों की मदद करने वाले स्थानीय नागरिकों की तलाश में है।

Exit mobile version