‘मैं बदला लूंगा…’: बेंगलुरु में वायुसेना अधिकार और पत्नी पर दिन दहाड़े हमला, Video वायरल होने के बाद आरोपित गिरफ्तार

बेंगलुरु वायुसेना

गलुरु में वायुसेना अधिकार और पत्नी पर दिन दहाड़े हमला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस ने वीडियो शेयर कर खुद पर हुए हमले की जानकारी दी है। आदित्य ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आदित्य ने यह भी कहा है कि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी भी प्रकार उनकी सहायता नहीं की। आदित्य ने आरोपित युवक की फ़ोटो भी शेयर की है।

आदित्य बोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इस घटना को लेकर उन्होंने कहा है: 18 अप्रैल 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु के सीवी रमन नगर के डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार रोकी और कन्नड़ में गालियां देना शुरू कर दिया।

बोस ने आगे कहा कि जब बाइक सवार आरोपित ने उनकी गाड़ी पर डीआरडीओ का स्टिकर लगा देखा, तब वह और भड़क गया। इसके बाद वह उन्हें और उनकी पत्नी को गालियां देने लगा। इस पर आदित्य कार से बाहर और उससे बात करने की कोशिश की। इससे बाइक सवार भड़क गया और उनके सिर पर चाबी से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए और उनके सिर से खून बहना शुरू हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों ने भी हमलावर का साथ दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया।

Once again— the officer confirms

👉 Attacker came PREPARED

👉 Before attacking the officer the attacker mentioned “#DRDO“. @DRDO_India @HMOIndia @SpokespersonMoD

Let our forces handle this.
This needs more investigation.

Surge in attacks on defence personnel cant be a… pic.twitter.com/dQ3FDW5XAy

— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) April 21, 2025

वीडियो में अधिकारी ने कहा: “एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार रोक दी। उसने कन्नड़ में मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा और कहा ‘आप डीआरडीओ वाले लोग’… उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी। जैसे ही मैं कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी से मारा, और खून निकलने लगा।” अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर खड़े होकर चिल्लाकर पूछा कि नागरिक एक सैन्य सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं। उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि देश की रक्षा में सेवा देने के बावजूद उन पर हमला किया गया।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी साथ थी, इसलिए ही वह वहां से निकल पाए। इसके बाद उनकी पत्नी उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गईं ताकि शिकायत दर्ज की जा सके। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई उचित जवाब नहीं मिला। दुखी होते हुए आदित्य ने आगे कहा कि कर्नाटक की जमीनी हकीकत देखकर वह बेहद हैरान हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उन पर हमला हो चुका है।

ORDO अधिकारी ने आरोपित का बाइक का नंबर और तस्वीर शेयर की है

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा है, “भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें। कल, अगर प्रशासन हमारी सहायता नहीं करता है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।”

इस वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटे बाद आदित्य बोस ने एक और वीडियो अपलोड किया जिसमें उनके चेहरे पर पट्टियां लगी देखी जा सकती हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका फोन और चाबियां भी खो गईं हैं और अब वह अपने परिजनों की सुरक्षा की चिंता है।

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित आदित्य बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बेंगलुरु के बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version