जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला: PM मोदी ने अमित शाह से पहलगाम जाने को कहा; गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत इस हमले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। ANI के मुताबिक, पीएम मोदी ने शाह से सभी उचित कदम उठाने को कहा है और उनसे घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में जिसमें IB प्रमुख, गृह सचिव और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

वहीं, शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात कर हालात की जानकारी ली है। दरअसल, मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए इस आतंकी हमले में 2 बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर पुलिस की वर्दी में आए थे और नाम पूछकर गोलियां चलाईं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। शाह ने ‘X’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं। ताकि सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक की जा सके।”

मनोज सिन्हा ने हमले पर क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा किए गए X पोस्ट में इस हमले की कड़ी निंदा की गई है। सिन्हा के कार्यालय ने कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उमर अब्दुल्ला ने हमले पर क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को जानवर बताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं अविश्वसनीय के स्तर तक स्तब्ध हूं। हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए जितने शब्द पर्याप्त हैं, उतने कम हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।”

एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने लिखा, “मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता हूं। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से बताया जाएगा। कहने की ज़रूरत नहीं कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज़्यादा बड़ा है।”

Exit mobile version