‘धर्म पूछा…मुस्लिम नहीं थी तो पति को मार दी गोली’: पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िता का दर्द सुन कांप जाएगी रूह

पहलगाम जम्मू कश्मीर आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िता का दर्द सुन कांप जाएगी रूह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामी आतंकी संगठन टीआरएफ (The Resistance Front) ने ली है। इस हमले में 2 लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल बताए रहे हैं। आतंकी हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महिला ने कहा है कि आतंकी ने उससे धर्म पूछा और मुस्लिम ना होने के चलते उसके पति को गोली मार दी। Pahalgam Jammu Kashmir attack जम्मू पहलगाम आतंकी हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में बेसराण के पास हुआ है। आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में घायलों में पर्यटक और स्थानीय दोनों शामिल हैं। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने में कुछ ही महीने बाकी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला-PM मोदी ने फोन पर की अमित शाह से बात; गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

वायरल वीडियो में एक पीड़ित महिला ने कहा है कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी, तभी एक आतंकी आया और उसने पूछा-“क्या तुम मुस्लिम हो?” जब महिला ने कहा- ‘नहीं’ तो आतंकी ने उनके पति को गोली मार दी। इस दर्दनाक घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में महिला स्थानीय लोगों से रोते हुए अपने घायल पति को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है। इस मार्मिक दृश्य ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों ने लोगों से उनका नाम पूछा और फिर उन पर गोलियां चला दीं।

क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। शाह ने ‘X’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं। ताकि सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक की जा सके।”

मनोज सिन्हा ने हमले पर क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा किए गए X पोस्ट में इस हमले की कड़ी निंदा की गई है। सिन्हा के कार्यालय ने कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उमर अब्दुल्ला ने हमले पर क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को जानवर बताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं अविश्वसनीय के स्तर तक स्तब्ध हूं। हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए जितने शब्द पर्याप्त हैं, उतने कम हैं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।”

एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने लिखा, “मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता हूं। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से बताया जाएगा। कहने की ज़रूरत नहीं कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज़्यादा बड़ा है।”

Exit mobile version