महिला के साथ छेड़छाड़ पर कांग्रेस के मंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- ‘बड़े शहरों में ऐसा होता है’

बेंगलुरु में महिला के साथ सड़क पर खुलेआम की गई छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से अक्सर आप ‘महिला सुरक्षा, नारी सम्मान, लड़की है लड़ सकती है’ जैसी बातें सुनते होंगे लेकिन जब मामला असल में महिला के सम्मान और उसकी अस्मिता का आता है तो कांग्रेस के नेताओं के लिए यह एक ‘बड़े शहर की आम बात’ बन जाती है। देश की टेक्नोलॉजी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु में एक महिला के साथ सड़क पर खुलेआम छेड़छाड़ की गई। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पूरे शहर और देश में गुस्सा भड़क गया, कानून-व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार लोगों से उम्मीद थी कि वे महिला को न्याय दिलाएंगे लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने जो कहा, वो वाकई शर्मसार करने वाला है।

जी. परमेश्वर ने क्या कहा?

परमेश्वर ने महिला के साथ हुई इस शर्मनाक घटना को बड़े शहर की आम घटना बता दिया है। परमेश्वर ने कहा, “इस तरह की घटनाएं बड़े शहर में यहां-वहां होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी है, वह कानून के अनुसार की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।” परमेश्वर बेशक कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन जिन कड़े शब्दों में अपराधियों को संदेश देना चाहिए था वो कहीं नज़र नहीं आया। इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार की मंशा और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। क्या महिलाओं की सुरक्षा अब कांग्रेस की सरकार के लिए ‘बड़े शहर की आम बात’ बन चुकी है?

BJP ने क्या कहा?

बीजेपी ने परमेश्वर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने परमेश्वर के बयान को घृणित और शर्मनाक बताया है। उन्होंने इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए ‘X’ पर लिखा, “‘हुआ तो हुआ’, यही कांग्रेस की मानसिकता है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने छेड़छाड़ को खारिज करते हुए कहा, ‘ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में होती हैं’।” प्रदीप भंडारी ने कई अन्य घटनाओं का ज़िक्र करते हुए लिखा, “कांग्रेस न्याय में विश्वास नहीं करती, वह कवर-अप में विश्वास करती है। सत्ता के नशे में चूर और दर्द के प्रति अंधी पार्टी से महिलाओं की सुरक्षा की कभी उम्मीद नहीं की जा सकती।”

क्या था मामला?

3 अप्रैल की सुबह-सुबह बेंगलुरु के सुद्दगुंटेपल्या इलाके के भारती लेआउट में महिला के साथ सड़क पर छेड़छाड़ किए जाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक व्यक्ति संकरी गली में चल रही दो महिलाओं के पास जाकर उनमें से एक महिला को पहले दीवार के पास धक्का देकर और फिर अपनी तरफ खींचकर अश्लील हरकतें करता नज़र आया था। घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में केस दर्ज किया था। कांग्रेस शासित कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर से इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा था जिस पर उन्होंने यह विवादित बयान दिया है।

Exit mobile version