‘आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से बड़ी मिलेगी सजा’: PM मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

पहलगाम मोदी बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ोटो साभार: HT)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (24 अप्रैल) को बिहार पहुंचे हैं। बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कुछ समय के लिए मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि जिन आतंकियों ने देश की आत्मा को चोट पहुंचाई है उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है उससे कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है वो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। साथियों इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था तो कोई यहां बिहार का लाल था। पीएम ने कहा कि पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। पीएम ने कहा कि मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि इस तरह के हमले से देश के मनोबल को नहीं तोड़ा जा सकता है। आतंकी हमले के बाद अब न्याय दिलाने के लिए भारत सबकुछ करेगा।

आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे- पीएम

आतंकियों पर अपने अंदाज में बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। यह सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम ने कहा कि बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान कर उन्हें सजा देगा। भारत की ताकत तो आतंकवाद नहीं तोड़ सकता है। हम इस मामले में न्याय के लिए हर काम करेंगे। जो लोग मानवता में विश्वास करते हैं वो हमारे साथ हैं।

13,480 करोड़ से ज्यादा की मिली सौगात

बता दें कि पीएम मोदी ने मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए हैं। वे 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने बताया कि सरकार बिहार में बाढ़ के प्रकोप कम करने के लिए 11 हजार करोड़ खर्च करने वाली है। इससे बागमती, धार, बूढ़ी गंडक और कोसी पर बांध बनेंगे। हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का इतंजाम होगा। अब बाढ़ की परेशानी भी कम होगी और खेतों तक पानी भी पहुंचेगा।

मखाना आज देश और दुनिया के लिए सुपर फूड है लेकिन यह मिथिला की संस्कृति का हिस्सा है। इसे हम समृद्धि का सूत्र बना रहे हैं। मखाने को हमने जीआई टैग दिया है। इसपर अब आधिकारिक मुहर लग गई है। मखाना रिसर्च सेंटर को नेशनल स्टेटस दिया गया है। मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। बिहार का मखाना दुनिया के बाजारों में सुपर फूड के तौर पर पहुंचेगा।


24 Apr 2025, 01:9:27 PM IST

PM Modi Bihar Visit Live:

मछुआरों को मिल रहा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ- पीएम

बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी भी बनने वाला है। खेती के साथ-साथ मछली उत्पादन में भी बिहार आगे बढ़ रहा है। मछुआरे साथी अब किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। इससे अनेक परिवारों को लाभ हुआ है।


24 Apr 2025, 01:07:03 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: रैपिड रेल से लोगों को मिलेगा फायदा – पीएम मोदीसमस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय के लाखों लोगों को नमो भारत रैपिड रेल से मदद मिलेगी। आज यहां अनेक नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन और लोकार्पण हुआ है। आधुनिक अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से श्रमिक परिवारों को सुविधा होगी। हमारी सरकार कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह रीढ़ जितना मजबूत होगा देश उतना ही सशक्त होगा।

24 Apr 2025, 01:04:02 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे – पीएम मोदीबिहार में पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है। हमारा आक्रोश एक जैसा है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान कर उन्हें सजा देगी। भारत की ताकत तो आतंकवाद नहीं तोड़ सकता है। हम इस मामले में न्याय के लिए हर काम करेंगे। जो लोग मानवता में विश्वास करते हैं वो हमारे साथ हैं। एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी।

24 Apr 2025, 01:02:57 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: पहलगाम पर बोले पीएम मोदी22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है उससे कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है वो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। साथियों इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था तो कोई यहां बिहार का लाल था।
24 Apr 2025, 12:50:12 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: 12 करोड़ से अधिक लोगों के घर नल का जल पहुंचा – पीएम मोदीमधुबनी में पीएम मोदी ने कहा कि बीता दशक भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर का दशक रहा है। यह आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत कर रहा है। देश के 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा है। ढाई करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचा है। जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि गैस के चूल्हे पर खाना बनाएंगे उन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं।
24 Apr 2025, 12:49:23 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: 3 करोड़ लोगों को मिलेंगे पक्के घर – पीएम मोदीआने वाले समय में 3 करोड़ और पक्के घर गरीबों को मिलने जा रहे हैं। आज भी बिहार के करीब 13 लााख परिवार अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। देश भर के 15 लाख परिवारों को नए घरों के निर्माण के स्वीकृति पत्र भी दिए गए हैं। इसमें भी साढ़े तीन लाख लाभार्थी बिहार के ही हैं। आज ही करीब 10 लाख गरीब परिवारों को उनके पक्के घर के लिए आर्थिक मदद भेजी गई है। इसमें बिहार के 80 हजार ग्रामीण परिवार और एक लाख शहरी परिवार शामिल हैं।
24 Apr 2025, 12:48:54 PM ISTPM Modi Bihar Visit Live: पीएम आवास योजना का लक्ष्य क्या है, मोदी ने बतायाप्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना का लक्ष्य है कि देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना हो। सबके सिर पर पक्की छत हो। जब माताओं-बहनों को मैं घर की चाबी दे रहा था तो उनके चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास दिख रहा था। इसी लक्ष्य के साथ 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनवाए गए हैं। बिहार में अब तक 57 लाख लोगों को पक्के घर मिल चुके हैं। यह घर गरीब, दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े, पसमांदा परिवारों को मिले हैं।
24 Apr 2025, 12:44:28 PM ISTPM Modi LIVE: संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिला- पीएमबिहार में दलित, पिछड़ी और महादलित समाज की बेटियां पंचायतों में चुन कर आ रही हैं और अपनी भागीदारी कर रही हैं। लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से ही समृद्ध होता है। इसी सोच के साथ लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया गया है। इसका लाभ हर राज्य की महिलाओं को होगा। हमारी बहन-बेटियों को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा।
24 Apr 2025, 12:43:56 PM ISTPM Modi LIVE: पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर बने- पीएम मोदीसाढ़े पांच लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत में बने। पंचायतों के डिजीटल होने से पंचायतों को फायदा है। कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आजादी के अनेक दशकों के बाद जहां देश को संसद की नई इमारत मिली वहीं देश में 30,000 नए पंचायत भवन भी बनाए गए।
24 Apr 2025, 12:43:22 PM ISTPM Modi LIVE: पंचायतों को पर्याप्त फंड मिल रहे हैं – पीएम मोदीपंचायतों को पर्याप्त फंड मिले। यह भी सरकार की प्राथमिकता रही है। बीते दस साल में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है। यह सारा पैसा गांव के विकास में लगा है। ग्राम पंचायतों की एक और बड़ी समस्या भूमि विवाद से जुड़ी रही है। कौन सी जमीन आबादी की है और कौन सी खेती की है, पंचायत की कौन है, सरकारी कौन है। इन सभी पर विवाद रहता था। इसके समाधान के लिए जमीनों के रिकॉर्ड का डिजलीटीकरण किया जा रहा है।
24 Apr 2025, 12:40:51 PM ISTPM Modi LIVE: 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा – पीएमपीएम ने कहा कि आज राष्ट्रकवि दिनकर जी का जन्मदिन है और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। बिहार वो धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह का विस्तार किया था। बापू को पूरा विश्वास था कि जब तक बिहार का पूर्ण विश्वास नहीं होगा तब तक पूरे देश का विकास नहीं हो पाएगा। देश में पंचायती राज के पीछे यह भावना है। पिछले दशकों में पंचायतों को सशक्त करने के लिए कदम उठाए गए। तकनीक के माध्यम से भी पंचायत को मजबूत किया गया। 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया।

24 Apr 2025, 12:35:22 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम ने मौन रख पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलिमधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौन रख पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे से एक प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही, खड़े होने की जरुरत नहीं है, बैठ कर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल हम अपने स्थान पर बैठ कर ही मौन रखेंगे और अपने अराध्य देव का स्मरण करेंगे।

24 Apr 2025, 12:32:12 PM IST

PM Modi LIVE: उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया – सीएम नीतीशराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘पहले के पंचायत में बहुत बुरा हाल था वे लोग कही कोई काम नहीं करते थे। जब हम लोगों की NDA की सरकार बनी तब हमने वर्ष 2006 में पंचायती राज और 2007 में नगर निकाय कानून में संशोधन किया…हम लोगों ने महिलाओं के लिए काफी काम किया। जबिक उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।’

24 Apr 2025, 12:26:20 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेनों की दी सौगातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए मिथिलावासियों को चार नई ट्रेनों की सौगात दी है। सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

24 Apr 2025, 12:19:34 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने कई योजनाओं की दी सौगातमधुबनी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कई अहम योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलन्यास किया।
24 Apr 2025, 12:15:56 PM ISTPM Modi LIVE: बीच में हम गड़बड़ कर दिए थे – सीएम नीतीशसीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम गड़बड़ कर दिए थे। हम लोग अब कभी उसके साथ नहीं जाएंगे। पहली बार हमलोग 2005 में कितना बढ़िया से लड़े थे। अब हमलोग काफी कुछ काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मिलकर बिहार खूब आगे बढ़ेगा। हमलोग उधर कभी नहीं जाएंगे।
24 Apr 2025, 12:13:48 PM ISTPM Modi LIVE: मोदी सरकार ने बिहार के लिए काफी कुछ किया – सीएम नीतीशसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बिहार के लिए काफी काम हुआ है। बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिली है। सड़क योजना, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण और अन्य क्षेत्रों में काफी मदद मिली है। मखाना बोर्ड की स्थापना, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने बिहार के लिए काफी कुछ किया है।
24 Apr 2025, 12:07:29 PM ISTPM Modi LIVE: पीएम की रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारेबिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की रैली के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज पंचायती राज के दिवस पर पीएम मोदी के द्वारा बिजली वितरण, गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। नए रेल लाइनों का उद्घाटन तथा तीन नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि पहले पंचायत में बुरा हाल था। वो लोग कहीं कोई काम नहीं करते थे।
24 Apr 2025, 12:01:42 PM ISTPM Modi LIVE: पहलगाम हमले का जिक्रकेंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुखी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश को भरोसा है।
24 Apr 2025, 11:57:14 AM ISTPM Modi LIVE: मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा शुरूमधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा शुरू हो गई है। मंच पर पीएम मोदी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान भी मौजूद हैं। इसके अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद हैं।
24 Apr 2025, 11:40:29 AM ISTPM Modi LIVE: बिहार पहुंचे पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंच चुके हैै। पीएम मोदी दरभंगा पहुंच चुके हैं। यहां दरभंगा एयरपोर्ट से पीएम मोदी सेना के हेलिकॉप्टर से मधुबनी में सभास्थल के लिए रवाना हुए।
24 Apr 2025, 11:25:25 AM ISTPM Modi LIVE: पूर्णिया के 200 पंच एवं वार्ड सदस्य शामिल होंगेपीएम नरेंद्र मोदी की मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया के 200 पंच एवं वार्ड सदस्य शामिल होंगे। पूर्णिया के 7675 लाभुकों को आवास योजना की पहली किश्त भी जारी होगी। पिछले माह किसान सम्मान निधि का तोहफा भी दे चुके हैं पीएम। पूर्णिया एयरपोर्ट और रेलवे सुविधा को लेकर भी घोषणा की उम्मीद लोगों को है।
Exit mobile version