सीएम सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजन से की मुलाकात, बहन बोली- मुझे आतंकी का सिर चाहिए

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शहीद जवान के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। जहां जवान की बहन ने उनसे आतंकी के सिर की मांग की है।

Lt Vinay Narwal Sister demanded terrorist head

Lt Vinay Narwal Sister demanded terrorist head

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) का हरियाणा के करनाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी बहन सृष्टि ने अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी और चचेरे भाई ने भी अंतिम संस्कार (Vinay Narwal last rites) में हिस्सा लिया। इस दौरान भारी संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजली देने के लिए पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शहीद के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान शहीद की बहन का गुस्सा फूट बड़ा। उसने मुख्यमंत्री से अपनी शहीद भाई के बदले आतंकियों के सिर की मांग कर दी है।

बता दें 22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हो गया था। इसमें 2 विदेशी, सेना के एक अधिकारी समेत कुल 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही सेना और सरकार एक्शन में है। आतंकियों के खिलाफ देश में आक्रोश है। सरकार से लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।

हजारों लोग हुए शामिल

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए और “विनय नरवाल अमर रहें” व “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विनय का पार्थिव शरीर दोपहर 4 बजे पहलगाम से दिल्ली होते हुए करनाल लाया गया। मंगलवार को बैसरन घाटी में आतंकियों ने उनसे नाम पूछकर सिर में गोली मार दी थी। उस वक्त उनकी पत्नी हिमांशी उनके साथ थीं।

बहन ने मांगा आतंकियों का सिर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक निवास पहुंचे। इस दौरान विनय की बहन सृष्टि (Vinay Narwal sister) फूट-फूटकर रो पड़ीं और सीएम से बोलीं कि मेरे भाई को नाम पूछकर गोली मारी गई। वह डेढ़ घंटे तक जिंदा था। मुझे आतंकियों का सिर चाहिए। मैं उन्हें मुर्दा देखना चाहती हूं। इसपर सीएम ने सृष्टि को सांत्वना देते हुए कहा कि जिसने यह किया, वह मरेगा।

ये भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले 5 आतंकियों की हुई पहचान, पाकिस्तान से आए थे 3 दहशतगर्द

शादी के बाद हनीमून पर गए थे विनय

26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल छह दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे और पत्नी के साथ हनीमून के लिए कश्मीर की वादियों में पहुंचे थे। यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी सैर बन गई। पहलगाम हमले में आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया, और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

सीएम ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम नायब सैनी ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार देते हुए कहा यह मानवता पर हमला है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा कुकृत्य करने की हिम्मत न करे। सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही हमले के पीछे की साजिश का खुलासा होगा। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।

Exit mobile version