जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने फोन पर शाह से घटना की जानकारी ली थी और उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने को कहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत दुनिया भर के नेताओं ने इस घटना पर शोक जताया है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है और इसमें पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार किया है।
पीएम मोदी के बुधवार सुबह को भारत लौटने की संभावना है और आने के तुरंत बाद वह हालात की समीक्षा के लिए बैठक कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक भी कर सकते हैं। वहीं, अमित शाह के भी बुधवार दोपहर या शाम तक वापस दिल्ली लौटने की संभावना है। इससे पहले पीएम मोदी ने एक ‘X’ पोस्ट में इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री?
पाकिस्तान ने इस हमले के बाद खुद को पाक साफ दिखाने की कोशिश शुरू कर दी है। पाकिस्तान के HUM News के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से साफ इनकार करते हुए कहा, “पहलगाम की घटना से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है।” अपने आंगन में आंतकी पालने वाले पाकिस्तान ने भारत पर ही घरेलू विद्रोह को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम कहीं भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। निर्दोष नागरिकों को ऐसे संघर्षों का शिकार नहीं बनना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाना भारत के लिए सुविधाजनक है, लेकिन हमने पहले ही आतंकवादी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता के सबूत पेश किए हैं, खास तौर पर बलूचिस्तान में।”
ट्रंप और पुतिन ने की हमले की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म सोशल ट्रूथ पर लिखा, “कश्मीर से आई खबर बेहद परेशान करने वाली है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।”
वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदानाएं जताते हुए अपने संदेश में कहा, “इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उनके किए की सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा। कृपया मृतकों के निकट और प्रियजनों के प्रति सच्ची सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।”