युद्ध की आशंका से कांपते पाकिस्तान के ज़हरीले ख्वाब! PPP की सांसद बोली- ‘बाबरी में अज़ान देगा असीम मुनीर’

विक्टिम कार्ड है या भारत के जवाबी कार्रवाई का डर

युद्ध की आशंका से कांपते पाकिस्तान के ज़हरीले ख्वाब

युद्ध की आशंका से कांपते पाकिस्तान के ज़हरीले ख्वाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों और रणनीतिक बैठकों की श्रृंखला ने पाकिस्तान को अंदर तक हिला दिया है। एक ओर भारत की तीनों सेनाएं अपने संकल्प और शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की हुकूमत इतनी घबराई हुई है कि आधी रात को आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर खुद को ‘विक्टिम’ साबित करने की नौटंकी कर रही है। घबराहट का ये आलम सिर्फ प्रेस रूम तक सीमित नहीं, बल्कि अब संसद में भी उबलने लगा है।

बिलावल भुट्टो की पार्टी की सांसद पलवशा मोहम्मद ज़ई खान ने इस बौखलाहट को शर्मनाक जहरीले बयान में तब्दील कर दिया। जहां मंगलवार को पलवाशा जई ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तानी सैनिक रखेंगे और पहली अज़ान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर देंगे। इस बयान ने दोनों देशों के बीच तनाव को और भड़का दिया है और यह दिखाता है कि जंग की आहट से घबराया पाकिस्तान अब मानसिक दिवालिएपन की हदें पार कर रहा है।

सांसद का बयान

बौखलाहट ने पाकिस्तान की पी.पी.पी. सांसद पलवशा मोहम्मद ज़ई खान के ज़हरीले बयान के रूप में नया रूप ले लिया। मंगलवार को पाकिस्तान सीनेट में भारत के खिलाफ उकसावे की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने कहा, “वो दिन दूर नहीं जब पिंडी का एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद की पहली ईंट रखेगा, और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर वहां पहली अज़ान देंगे। हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।”

अपनी बेहूदी बौखलाहट को शब्दों में पिरोते हुए पलवशा ने भारत को गीदड़ भभकियों से डराने का हास्यास्पद प्रयास भी किया। पलवाशा जई ने कहा, “अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो लाल किला खून से रंग जाएगा। जो बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल लेंगे। भारतीय सेना विभाजित है, कोई सिख सैनिक पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि ये गुरु नानक की धरती है।”

रात 2 बजे मंत्री ने बुलाई ‘डर कॉन्फ्रेंस’

भारत की सैन्य तैयारियों से सहमी हुकूमत-ए-पाक अब पूरी तरह थरथराई हुई है। डर इतना गहरा चुका है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Attaullah Tarar) को रात 2 बजे आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरार ने दावा किया कि भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा, “हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जिससे यह पता चलता है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है।”

इसके अलावा तरार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा: “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत, पहलगाम घटना में शामिल होने के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है। पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और उसने इस तरह की हिंसा के सभी रूपों की निंदा की है।”

लेकिन इसी बौखलाहट के बीच असल मज़ाक तब बनता है जब कुछ ही दिन पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुद ये कबूल चुके हैं कि पाकिस्तान पिछले कई दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, सहायता और फंडिंग देता रहा है। ब्रिटेन के न्यूज चैनल Sky News को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने साफ कहा था कि “पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के कहने पर पिछले 30 सालों से यह गंदा काम किया है।” ऐसे में अब पाकिस्तान को खुद को आतंकवाद का ‘शिकार’ बताना क्या दुनिया के सामने एक घिसा-पिटा विक्टिम कार्ड है या भारत के जवाबी कार्रवाई का डर ये कहना मुश्किल है।

Exit mobile version