हरियाणा सरकार ने मानी विनेश फोगाट की 2 डिमांड: ₹4 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी और प्लॉट का था ऑफर

विनेश फोगाट 4 करोड़

हरियाणा सरकार ने मानी विनेश फोगाट की 2 डिमांड

हरियाणा सरकार ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए और एक प्लॉट देगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर विनेश फोगाट को तीन जमीन, नौकरी या फिर प्लॉट में से एक विकल्प चुनने के लिए कहा था। लेकिन विनेश ने सरकार से नकद राशि और प्लॉट दोनों चीजों की मांग की थी। इस पर अब सरकार ने दोनों मांगे स्वीकार कर ली हैं।

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी के जैसा सम्मान दिया जाएगा। इसको लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में भी CM सैनी से सवाल किए थे, जिसके बाद सरकार की ओर से विनेश को 3 ऑफर दिए गए थे। सरकार ने विनेश से सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में प्लॉट या फिर ₹4 करोड़ कैश का विकल्प चुनने के लिए कहा था।

इस पर विनेश फोगाट ने सरकार को पत्र लिखकर 4 करोड़ रुपए और प्लॉट दोनों की मांग की है। सरकार ने भी इन दोनों मांगों को स्वीकार करते हुए फोगाट को सम्मानित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बेहद दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में खेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यदि विनेश फोगाट सरकार से तीनों मांगे पूरी करने के लिए कहतीं तो सरकार तीनों मांगे पूरी करने के लिए तैयार थी।

100 ग्राम वजन के चलते ओलंपिक से बाहर हुई थीं विनेश 

बता दें कि 2024 के पेरिस ओलिंपिक में लगातार मैच जीतते हुए पहलवान विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंच गई थीं। हालांकि 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें ना केवल फाइनल बल्कि मेडल की लिस्ट से भी कर दिया गया था। दूसरे शब्दों में कहें तो सेमीफाइनल जीतने के बाद खिलाड़ी सिल्वर मेडल का हकदार होता है। लेकिन डिस्कवाफ़ाई होने के बाद किसी भी मेडल का हकदार नहीं होता। ऐसे में CM सैमी ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सम्मानित करने का ऐलान किया था।

Exit mobile version