भारतीय रेलवे का ‘नव युग’: मोदी सरकार की वो 20 उपलब्धियाँ जिसने किया रेलवे का कायाकल्प

पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मोदी सरकार की वो 20 उपलब्धियाँ जिसने किया रेलवे का कायाकल्प

मोदी सरकार की वो 20 उपलब्धियाँ जिसने किया रेलवे का कायाकल्प (Image Source: financialexpress)

9 अप्रैल 2025 को हुई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक में देश के विकास से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गई है। अब तिरुपति-पाकला-काटपाडी सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण को हरी झंडी मिल गई है। इस योजना के तहत 104 किलोमीटर लंबी लाइन को डबल किया जाएगा, और इसके लिए 1332 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि मोदी सरकार में रेलवे को सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि देश की विकास यात्रा की रीढ़ के तौर पर देखा गया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी जी ने रेलवे को तेज़ रफ्तार देने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए हैं।

अभी हाल ही में, 6 अप्रैल 2025, रामनवमी के पावन अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को एक और गर्व का पल दिया देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज ‘नया पम्बन ब्रिज’, जो रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है। यह न सिर्फ़ एक इंजीनियरिंग का कमाल है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद अहम है। इन सब प्रयासों की बुनियाद 2014 में ही रख दी गई थी। पिछले 11 वर्षों में रेलवे क्षेत्र में ऐसे 20 ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए थे। यही कारण है कि आज भारतीय रेलवे केवल ट्रेनों का जाल नहीं, बल्कि नए भारत’ के आत्मनिर्भर संकल्प का मजबूत आधार बन चुकी है। इस लेख में हम उन्हीं विकास कार्यों पर प्रकाश डालेंगे, जो 2014 से 2025 के बीच भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार संभव हो पाए।

यह रहा 2014 के बाद भारतीय रेलवे में हुए 20 महत्वपूर्ण ‘पहली बार’ के विकासों का सारांश हिंदी में एक टेबल प्रारूप में

क्र. विकास की जानकारी तिथि स्थान
1 भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल पुल – न्यू पंबन ब्रिज 06 अप्रैल 2025 तमिलनाडु
2 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पर पहली बार मालगाड़ी पहुंची 24 मार्च 2025 त्रिपुरा
3 पहली बार ट्रेन सिधि ज़िले के बघवार स्टेशन तक पहुँची 12 मार्च 2025 मध्य प्रदेश
4 झारखंड के चार जिलों (खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चतरा) को पहली बार रेलवे से जोड़ा गया 19 जनवरी 2025 झारखंड
5 रेलवे कर्मचारियों के जैकेट पर QR कोड से टिकट बुकिंग 04 जनवरी 2025 उत्तर प्रदेश
6 पहली बार ट्रेन पाउखाली स्टेशन (अररिया-गलगलिया प्रोजेक्ट) तक पहुँची 30 मार्च 2025 बिहार
7 ‘रेल रक्षक दल’ का गठन आपातकालीन बचाव के लिए 24 सितंबर 2024 गुजरात
8 मास्टर क्लॉक सिस्टम का विकास – रेलवे टाइम सिंक्रोनाइजेशन के लिए 19 अगस्त 2024 नई दिल्ली
9 देश की पहली ट्रांसजेंडर चाय स्टॉल शुरू 11 मार्च 2023 असम (गुवाहाटी स्टेशन)
10 पहली वंदे भारत ‘भारत गौरव’ ट्रेन सेवा शुरू 11 नवंबर 2022 तमिलनाडु
11 मणिपुर के खोंगसांग स्टेशन पर पहली ट्रेन पहुँची 15 मार्च 2022 मणिपुर
12 रेलवे स्टेशनों की ‘को-ब्रांडिंग’ की नीति लागू 08 मार्च 2022 नई दिल्ली
13 ट्रिशूल और गरुड़ – दक्षिण मध्य रेलवे की पहली लॉन्ग हॉल मालगाड़ी 11 अक्टूबर 2021 दक्षिण भारत
14 रेलवे स्टेशन के ऊपर भारत का पहला 5-स्टार होटल 14 जुलाई 2021 गांधीनगर, गुजरात
15 सबसे शक्तिशाली इंजन WAG-12 पहली बार CSMT पहुँचा 19 अगस्त 2020 मुंबई
16 भारत की पहली समय-सारणी आधारित मालगाड़ी ‘कार्गो एक्सप्रेस’ 24 जुलाई 2020 हैदराबाद
17 पहली अंतरराष्ट्रीय माल सेवा – मिर्ची से भरी ट्रेन बांग्लादेश भेजी 15 जुलाई 2020 आंध्र प्रदेश
18 मुंबई में पहली AC लोकल ट्रेन चालू 27 दिसंबर 2017 मुंबई
19 पूर्वी रेलवे ज़ोन में पहली बार प्लेटफॉर्म छतों पर सौर पैनल लगाए गए 11 जुलाई 2016 पश्चिम बंगाल
20 पहली इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन कन्याकुमारी पहुँची 11 जुलाई 2016 तमिलनाडु

Exit mobile version