‘गौरव का सिर चाहिए, हिंदुओं को बचाया तो परिवार खत्म कर देंगे’: कश्मीर में तैनात बंगाल के सेना के जवान के घर लगा पोस्टर

Threatening Poster At Indian Soldier House: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के हुगली में भारतीय सैनिक के घर पर धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई।

Threatening Poster At Indian Soldier House

Threatening Poster At Indian Soldier House

Threatening Poster At Indian Soldier House: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील माहौल बना हुआ है। सीमा पर जवानों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भरा पड़ा है। इस बीच घाटी में तैनात भारतीय सेना के पैरा कमांडो के परिवार को धमकी मिली है। हुगली में जवान के घर पर धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई। हुगली जिले के धनियाखाली गांव के जवान गौरव मुखर्जी के घर के बाहर अज्ञात तत्वों ने एक पोस्टर चिपका दिया है। पोस्टर में जवान और हिंदुओं के खिलाफ बाते लिखी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर में तैनात पैरा कमांडो गौरव मुखर्जी के परिवार को निशाना बनाते हुए इस पोस्टर में आपत्तिजनक नारे और धमकियां लिखी गई हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

जब धनियाखाली में रहने वाले गौरव मुखर्जी (Army Jawan Gaurav Mukherjee) के परिजनों ने अपने घर की दीवार पर यह आपत्तिजनक पोस्टर देखा, तो उनके होश उड़ गए। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले को जांच में लिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, पोस्टर लगाए जाने के समय दो स्कूटरों पर चार अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति घर के पास दिखाई दिए हैं। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक असीमा पात्रा पहुंचीं और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया।

मांग लिया जवान का सिर

हाथ से लिखे इस पोस्टर (Threatening Poster) में न केवल गौरव का सिर मांगा गया है, बल्कि पाकिस्तान के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad Poster) के नारे और हिंदुओं की रक्षा करने पर परिवार को खत्म करने तथा बंगाल को बांग्लादेश में बदलने जैसी घृणित बातें भी लिखी गई हैं। हुगली ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जवान के घर और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, निगरानी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस पिकेट के साथ चौबीसों घंटे गश्त जारी है।

ये भी पढ़ें: LoC के बाद IB पर पाक की फायरिंग, मंत्री तरार बोले- 36 घंटे में हमला करेगा भारत; PAF के HQ पहुंचा तुर्किये का डेलिगेशन

धमकी ऐसे समय में आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनाव बढ़ रहा है। उससे पहले हुए मुर्शिदाबाद हिंसा के कारण भी पश्चिम बंगाल में कई सवाल खड़े हुए थे। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट निवासी जवान झंटु अली शेख ने भी पहलगाम में शहादत प्राप्त की थी। अब हुगली में एक और सैनिक के परिवार को मिली इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

Exit mobile version