पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा है?

भारत ने इससे पहले LoC के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (बाएं) और सेना प्रमुख असीम मुनीर (दाएं)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (बाएं) और सेना प्रमुख असीम मुनीर (दाएं)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत कम-से-कम 26 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और बर्बर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस वीभत्स नरसंहार की ज़िम्मेदारी TRF (The Resistance Front) ने ली है ये TRF पाकिस्तान के आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में शामिल आंतकी भी पाकिस्तान से आए थे।

इस हमले के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब थे और वहां से वापस लौटते वक्त उन्होंने पाकिस्तान के एयरस्पेस का भी इस्तेमाल नहीं किया है। जबकि सऊदी अरब जाते समय वे पाकिस्तान के एयर स्पेस से होकर गए थे। भारत ने इससे पहले LoC के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की है, ऐसे में पाकिस्तान को फिर डरा सता रहा है कि भारत कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

पाकिस्तान ने हमले पर क्या कहा?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर दिया है। आसिफ ने कहा कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है और पाकिस्तान इस तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने एक बयान में कहा, “हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

पाकिस्तान में क्या हो रहा है?

‘NDTV’ ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान को भारत द्वारा कार्रवाई किए जाने का डर सता रहा है और पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ी बैठक हुई है। इस बैठख में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए हैं और वहां हमले की बाद की स्थितियों को लेकर बातचीत की गई है। इस बैठक में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की एयरफोर्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। पाकिस्तान में इस बात का खौफ है कि भारत इस हमले का जवाब देने के लिए कोई कठोर कदम उठा सकता है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने इस हमले से कुछ दिनों पहले हिंदू-मुस्लिमों को लेकर भड़काऊ बयानबाज़ी की थी और इसे भी कट्टरवाद से जोड़कर देखा है। मुनीर ने अपने बयान में कश्मीर का ज़िक्र भी किया है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ इन दिनों तुर्किये में है और वहां भी उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को दोहराया है।

Exit mobile version