‘माथे से तिलक हटाओ…’: फिर सामने आया DMK सांसद ए राजा का हिंदू विरोधी चेहरा, बोले- कैसे पहचानूंगा कौन अपना और…

ए राजा DMK हिंदू तिलक

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। DMK सांसद ए राजा ने अपनी पार्टी के नेताओं को माथे पर तिलक नहीं लगाने के लिए कहा है। उन्‍होंने कहा है कि यदि उनकी पार्टी के लोग भी तिलक लगाएंगे तो वो कैसे पहचान करेंगे  कि कौन DMK का नेता है और कौन संघी। चूंकि तिलक लगाना हिंदुओं की पवित्र मान्यताओं में से एक है। ऐसे में हिंदू संगठन व BJP ने ए राजा के बयान पर आपत्ति जताई है।

दरअसल, तमिलनाडु के नीलगिरी से सांसद ए राजा का एक वीडियो सामने आया है। इस Video में ए राजा ने DMK सदस्यों से कहा है कि पार्टी की ‘धोती’ पहनते यानी कि DMK की सदस्यता लेने के बाद धर्म से जुड़े सभी चिह्नों को हटा दें, ताकि उन्हें ‘संघियों’ से अलग पहचाना जा सके।

ए राजा ने कहा है, “जब आप ‘पोट्टू’ (माथे पर तिलक) लगाते हैं और कोई संघी भी ऐसा करता है, तो ताली बजाते समय यह पता नहीं चलता कि कौन डीएमके का है और कौन संघी। इसलिए मैं कह रहा हूं, भगवान से प्रार्थना करें, अगर आपके माता-पिता आपके माथे पर पवित्र भस्म लगाते हैं, तो उसे रखें, लेकिन डीएमके की धोती पहनते ही उसे हटा दें।”

हिंदू धर्म को बता चुके हैं खतरा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ए राजा ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने हिंदू धर्म को भारत और दुनिया के लिए खतरा बताया था। इसके अलावा जब तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू बताया था, तब उनके इस बयान का समर्थन करते हुए ए राजा ने कहा था कि स्टालिन ने कम कहा है। लोग मलेरिया-डेंगू से नफरत नहीं करते, इसलिए सनातन को HIV और कुष्ठ रोग कहा जाना चाहिए।

Exit mobile version