प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पहली बार 26 मई के दिन ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पीएम मोदी को इस पद पर 11 साल हो चुके हैं और बीजेपी ने इन 11 वर्षों की यात्रा का जश्न मनाने के लिए ‘संकल्प से सिद्धि तक’ की थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन करने का मेगा प्लान बनाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने इन कार्यक्रमों की रुपरेखा को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, “नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत उल्लेखनीय रूप से विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार के 11 वर्ष अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरे हो रहे हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर का किया गया ज़िक्र
अरुण सिंह द्वारा लिखे गए इस पत्र में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का भी ज़िक्र किया गया है। उन्होंने लिखा है, “सभी भारतवासी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के साथ सशक्त और समृद्धशाली भारत पर गौरवान्वित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा “ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उससे हर हिन्दुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। जिस Precision के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वह अद्भुत है। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है।”
बीजेपी का 11 वर्षों के जश्न का क्या है प्लान?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी द्वारा ‘मोदी सरकार के 11 साल – संकल्प से सिद्धि तक’ के विषय पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाने जा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत प्रदेश समिति (1+4) का गठन 29 मई तक, जिला समिति (1+3) एवं मंडल समिति (1+2) का गठन 3 जून तक पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्यशालाएं क्रमशः 2 जून और 5 जून तक आयोजित की जाएंगी।
इसेक तहत जेपी नड्डा द्वारा 7 या 8 जून को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जबकि प्रदेश स्तर पर 9 जून और जिला स्तर पर 10 एवं 11 जून को भी प्रेस वार्ता का आयोजन होगा। इन मौकों पर प्रस्तुति एवं PPT प्रदर्शित की जाएगी। प्रत्येक जिले में केवल प्रोफेशनल्स के लिए Professionals Meet आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तीन वक्ता शासन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक मंडल पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन कर विकसित भारत के लिए संकल्प लिए जाएंगे। शहरों में मोहल्ला चौपाल तथा ग्राम पंचायत केंद्रों में पंचायत चौपाल भी आयोजित की जाएंगी, जहां विकसित भारत का संकल्प लिया जाएगा।
डिजिटल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक प्रदेश में लंबी व छोटी वीडियो एवं चित्रात्मक ग्राफिक्स की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका मूल्यांकन प्रदेश स्तर पर कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही पैनल चर्चा, ऑप-एड ब्लॉग, नैरेशन वीडियो जैसी योजनाएँ भी बनाई जाएंगी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 जून से 20 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। योग दिवस पर प्रत्येक मंडल में गैर-राजनीतिक समारोह आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यापक वृक्षारोपण एवं बीज प्रत्यारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा, इस वर्ष 50वां वर्ष है जब कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल का काला अध्याय याद किया जाएगा। प्रत्येक जिले में सेमिनार एवं लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।