बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर चर्चा में: 2025 में ‘विश्व युद्ध’ और यूरोप पर इस्लामी शासन का दावा

पहले भी सच हुईं हैं इनकी भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा

बाबा वेंगा (Image Source: curiosmos)

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्खी अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। हर गुज़रता दिन, बैठकों का दौर अब किसी समाधान के बजाय युद्ध की आहट को और तेज़ करती दिख रही है। ऐसे माहौल में एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं बुल्गारिया की प्रसिद्ध नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी साल 2025 में पूर्व और पश्चिम के देशों के बीच ऐसा टकराव होगा जो वैश्विक युद्ध में तब्दील हो जाएगा। इतिहास इसे तीसरे विश्व युद्ध यानी ‘World War III 2025’ के नाम से जानेगा। बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी आज की उथल-पुथल भरी दुनिया को चौंकाने और सोचने पर मजबूर कर रही है।

2025 में होगा तीसरे विश्व युद्ध

दिसंबर 2024 में बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणी की, वो अब तेजी से ध्यान का केंद्र बन रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था साल 2025 में सीरिया का पतन महज़ एक देश की गिरावट नहीं होगी, बल्कि यह पूरी दुनिया को युद्ध की आग में झोंकने का कारण बनेगा। इस पतन के बाद पूर्व और पश्चिम के शक्तिशाली देशों के बीच ऐसा भीषण टकराव शुरू होगा, जिसे मानवता तीसरे विश्व युद्ध (World War III 2025) के नाम से याद रखेगी।

बाबा वेंगा के अनुसार, यह संघर्ष सबसे पहले यूरोप की धरती को अपनी चपेट में लेगा, जहाँ से इंसानी सभ्यता के अंत का दौर शुरू हो सकता है। यह युद्ध सिर्फ सेनाओं और मिसाइलों का नहीं होगा यह मानवता, सभ्यता और अस्तित्व की लड़ाई होगी। इतना ही नहीं, वेंगा ने यह भी दावा किया था कि इसी वर्ष यानी 2025 में इंसान धरती से परे किसी अन्य जीव या शक्ति से संपर्क साधने में सफल हो सकता है। लेकिन ये वैज्ञानिक उपलब्धि भी खुशखबरी नहीं होगी, क्योंकि इसी साल विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएँ पूरी पृथ्वी को झकझोर देंगी। उनके अनुसार, ये आपदाएँ धरती के खात्मे की शुरुआत होंगी एक ऐसी शुरुआत, जिसे कोई ताकत रोक नहीं पाएगी। यही नहीं उन्होंने एक भविष्यवाणी यह भी की है, जिसके मुताबिक साल 2043 में यूरोपीय देशों में मुसलमानों का राज होगा।

पहले सच हुईं हैं इनकी भविष्वाणी

उनकी ये भविष्यवाणियां इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि बाबा वेंगा की कई पूर्ववाणियाँ पहले भी सच हो चुकी हैं। 9/11 का हमला, सोवियत संघ का विघटन जैसी घटनाएँ उन्होंने दशकों पहले देख ली थीं। और सबसे हैरानी की बात उन्होंने केवल अगले कुछ वर्षों की नहीं, बल्कि वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियाँ कर रखी हैं। ऐसे में जब दुनिया एक और बड़े टकराव की कगार पर खड़ी है, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ केवल रहस्य नहीं, बल्कि चेतावनी भी लगने लगी हैं। अब फैसला इतिहास करेगा कि यह भविष्यवाणी एक और कहानी बनी रहेगी, या मानवता को झकझोर देने वाली हकीकत में बदल जाएगी।

Exit mobile version