भारत-पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच बड़ा फैसला: IPL एक हफ्ते के लिए टला, विदेशी खिलाड़ियों से कहा गया – फ़ौरन लौटें!

IPL-2025

IPL एक हफ्ते के लिए टला

IPL एक हफ्ते के लिए टला

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात अब खेल जगत को भी प्रभावित करने लगे हैं। इसी कड़ी में BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए टालने का बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा, दर्शकों की भावना और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि IPL का नया शेड्यूल हालात की समीक्षा के बाद ही तय किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही टूर्नामेंट की नई तारीखों पर फैसला होगा, उन्हें सूचना दी जाएगी। मौजूदा सीज़न में अभी 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच शेष हैं, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाना था। सूत्रों के मुताबिक, अगस्त में प्रस्तावित भारत का बांग्लादेश दौरा और सितंबर में होने वाला एशिया कप स्थगित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में IPL के बचे हुए मुकाबलों को उन्हीं तारीखों में भारत में आयोजित करने की संभावना जताई जा रही है।

बीते दिन बीच में रद्द करना पड़ा था 

पाकिस्तान की ओर से 8 मई की रात करीब 8:30 बजे जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों का असर सीधे IPL पर भी देखने को मिला। उस वक्त हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जारी था, जिसे बीच में ही रद्द करना पड़ा।पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी। तभी अचानक स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को तुरंत घर लौटने की अपील की गई। सुरक्षा कारणों से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया, और युद्ध जैसे हालात के चलते मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया। यह मुकाबला लीग स्टेज का 58वां मैच था।

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच धर्मशाला के HPCA मैदान पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को रोका गया (Image Source:X)

IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स रन रेट
1 GT 11 8 3 0 16 0.793
2 RCB 11 8 3 0 16 0.482
3 PBKS 11 7 3 1 15 0.376
4 MI 12 7 5 0 14 1.156
5 DC 11 6 4 1 13 0.362
6 KKR 12 5 6 1 11 0.193
7 LSG 11 5 6 0 10 -0.469
8 SRH 11 3 7 1 7 -1.192
9 RR 12 3 9 0 6 -0.718
10 CSK 12 3 9 0 6 -0.992

 

Exit mobile version