दहशत में जर्मनी : हफ्ते का तीसरा ‘Knife Attack’, रेलवे स्टेशन पर सनकी महिला ने 17 लोगों को बनाया निशाना

पढ़ें पूरी खबर

जर्मनी में हफ्ते का तीसरा 'Knife Attack'

जर्मनी में हफ्ते का तीसरा 'Knife Attack' (Image Source: DW)

जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने यात्रियों पर अचानक चाकू से हमला(Knife Attack) कर दिया। इस भीषण हमले में कम से कम 18 लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों में घायलों की संख्या 17 बताई गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे बढ़ाकर 18 कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है और जीवन के लिए खतरा बना हुआ है, जबकि छह अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।

यह वारदात प्लेटफॉर्म नंबर 13/14 पर हुई, जहां से पुलिस ने 39 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया, जो जर्मनी की नागरिक है। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बता दें कि जर्मनी में एक ही सप्ताह के भीतर यह तीसरा चाकू हमला है।

हमले को लेकर पुलिस ने क्या कहा

हैम्बर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि, “अब तक की जांच के आधार पर हम मानते हैं कि महिला ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया। हमलावर की पृष्ठभूमि की जांच तेजी से चल रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि हमला राजनीतिक मकसद से किया गया हो। शुरुआती जांच में यह एक अचानक और असंयमित हरकत लग रही है। पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियन अब्बेन्सेथ ने बताया कि जांचकर्ता इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि क्या संदिग्ध महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकती है।

गिरफ्तार की गई 39 वर्षीय जर्मन महिला को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। इस हमले के चलते जर्मनी की रेल सेवा डॉयचे बाँ (Deutsche Bahn) ने बताया कि स्टेशन पर चल रही पुलिस कार्रवाई के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई सेवाओं में देरी और आंशिक रद्दीकरण की चेतावनी जारी की गई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर भीड़-भाड़ का समय था और यह स्टेशन देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने हैम्बर्ग के मेयर पीटर शेंचर से फोन पर बात की और संघीय सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मर्ज़ ने ‘X’ पर लिखा, “हैम्बर्ग से आ रही खबरें बेहद चौंकाने वाली हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। मैं घटनास्थल पर तैनात सभी आपातकालीन सेवाओं को उनके तेज़ और साहसिक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।”

हफ्ते का तीसरा Knife Attack

जर्मनी इस सप्ताह एक के बाद एक हो रहे चाकू हमलों(Knife Attack) से दहशत में है, और हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर हुए हालिया हमले से पहले ही देश दो और खौफनाक वारदातों से हिल चुका था। बीते रविवार तड़के, पश्चिमी जर्मनी के बिलेफेल्ड शहर में एक बार के बाहर 35 वर्षीय सीरियाई मूल के व्यक्ति ने पांच युवाओं पर चाकू से हमला कर दिया। इन सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास थी। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक को मामूली चोटें आईं। आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर चार बार हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

इस हमले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच अब संघीय अभियोजकों के हवाले कर दी गई है। अभियोजकों का मानना है कि यह हमला धार्मिक रूप से प्रेरित था और इसे देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था पर सीधा हमला माना जा रहा है। इस बीच, राजधानी बर्लिन के स्पांडाउ जिले में एक स्कूल में भी चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक 13 वर्षीय छात्र ने अपने 12 वर्षीय सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। यह हमला गुरुवार को स्कूल परिसर में हुआ था, और आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।

Exit mobile version