एक्शन में BSF: आतंकियों का लॉन्च पैड नेस्तनाबूत; पाकिस्तान का मिसाइल अटैक नाकाम

बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई स्थानों पर ड्रोन से हमला किया। इसका जवाब भारतीय सेना ने दिया। आइये जानें आखिर कल रात क्या से अब तक क्या-क्या हुआ?

India Pakistan Tension

India Pakistan Tension

पिछले तीन दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच गहरा तनाव है। पाक सेना की ओर से लगातार भारत के भीतर हमले किए जा रहे हैं। इसके जवाब में सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार-शनिवार रात को भी सीमा पार भारत के भीतर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में भारी संख्या में ड्रोन से अटैक किया गया। इन्हें नाकाम करते हुए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कम से कम 4 वायुसेना अड्डों पर हमला किया है। BSF ने बताया है कि उन्होंने आतंकवादी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। यही से भारत में ड्रोन भेजे जा रहे थे।

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब 7 बजे से बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से अधिक ड्रोन भेजे थे। हालांकि, भारतीय सेना ने इस हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इसके बाद से ही सीमा से सटे सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर: कर्नल सोफिया ने बताया कि एयरबेस को हुआ नुकसान, पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को बनाया निशाना

बीती रात क्या-क्या हुआ?

Exit mobile version