भारत के साथ दुनिया: पाकिस्तान को अमेरिका से झटका, जेडी वेंस ने कहा- हम दखल नहीं देंगे

JD Vance On India Pakistan tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस साफ किया है कि अमेरिका इस मामले में नहीं पड़ने वाला है।

JD Vance On India Pakistan tension

JD Vance On India Pakistan tension

JD Vance On India Pakistan tension: भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी ने साफ कर दिया है कि हमारा पड़ोसी अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहा। पहले वो अपने आतंकियों के सहारे भारत को निशाना बनाता है। उसके बाद उनका कवर लेते हुए अपनी सेना को आगे कर देता है। इसके बाद जब सामने नहीं कर पाता है तो वैश्विक समुदाय के पास आंसू बहाते हुए पहुंच जाता है। हालांकि, इस बार नहीं लगता है कि इसे दुनिया से किसी तरह की रहम मिल पाएगी। परमाणु शक्ति के नशे में चूर पाकिस्तान को अब अमेरिका ने भी साफ कर दिया है कि भाई ये तुम्हारा मामला है। हम इसके बीच में नहीं आने वाले हैं। उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ कह दिया है कि अमेरिका टांग नहीं अड़ाएगा।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के इस झगड़े में अमेरिका की कोई दिलचस्पी नहीं। ये जंग हमारा सिर दर्द नहीं है। वेंस ने मानो पाकिस्तान को याद दिला रहे हों कि उनकी हरकतों का जवाब अब दुनिया के भरोसे नहीं बल्कि भारत के हौसले पर टिका है।

बीच में नहीं कूदेगा अमेरिका

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में हस्तक्षेप न करने की बात कही है। उन्होंने दो परमाणु शक्तियों के बीच की लड़ाई पर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये हमारा मामला नहीं है। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में वेंस ने कहा कि अमेरिका जरूर चाहेगा कि संघर्ष कम हो लेकिन वो हथियार डालने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। हम केवल तनाव कम करने की अपील कर सकते हैं। हम उस युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं जो मूल रूप से हमारा मामला नहीं है।

अमेरिका का कोई लेना देना नहीं

वैंस ने कहा कि हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध न बने। भगवान  करे कि ये परमाणु युद्ध में न बदले। अमेरिका की इसे नियंत्रित करने से कोई लेना-देना नहीं है। चूंकि अमेरिका किसी भी पक्ष को हथियार डालने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, इसलिए देश राजनयिक माध्यमों से इस मामले को आगे बढ़ाना जारी रखेगा।

आतंक के खिलाफ पाक करे सहयोग

कश्मीर में हाल ही में हुए एक आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा कि हमारी उम्मीद यहां यह है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह से जवाब दे जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। मैं सच कहूं तो हम पाकिस्तान से उम्मीद करते हैं कि जहां तक वो जिम्मेदार हैं उसे आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत का सहयोग करना चाहिए। जिससे आतंकियों का पता लगाकर उनसे निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें: हाजी पीर दर्रा: भूली हुई जीत, जिंदा ज़ख्म — पुरानी भूल सुधारने का यही वक्त है

अमेरिका फर्स्ट पर टिका रहेगा US

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की टिप्पणी डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका फर्स्ट विदेश नीति के अनुरूप है। इसमें वो विदेशी संघर्षों में मध्यस्थ की अमेरिकी भूमिका से पीछे हटने का आह्वान किया गया है। वेंस के इस संकेत के बीच कि अमेरिका विदेशों में संघर्षों में मध्यस्थता की अपनी कम होती भूमिका को जारी रखेगा। वहीं विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से बात लड़ाई न करने की अपील की है।

Exit mobile version