ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर केंद्र सरकार ने 8 मई को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में देश के सभी प्रमुख दलों को इस कार्रवाई की जानकारी दी। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। भारत-पाक सीमा से सटे राज्यों पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न आशंकित खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई आपात फैसले लिए हैं।
बता दें 8 मई को सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्ट्राइक की थी। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद से ही जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी की खबर आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। इस कारण भी सीमावर्ती राज्य लगातार कई बड़े फैसले ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिले NSA डोभाल, पार्लियामेंट कैंपस में सर्वदलीय बैठक
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और वहीं कुछ सरकारी-निजी अस्पतालों को 25% बेड इमरजेंसी के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी सर्जन और जिला अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल समेत तमाम प्रमुख अस्पतालों में कुल 500 बेड आरक्षित किए गए हैं। ब्लड बैंकों की उपलब्धता पर भी प्रशासन निगरानी कर रहा है। मेडिकल कॉलेज और बर्न यूनिट को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्कूल बंद और एयरपोर्ट सील
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में बीएसएफ और एयरफोर्स को सतर्क किया गया है। बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स को 10 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी और जोधपुर के स्कूल-कॉलेजों में अगले आदेश तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
पुलिस की छुट्टियां कैंसिल
पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद हैं। पंजाब पुलिस के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं, अमृतसर में रात के समय ब्लैकआउट मॉक ड्रिल कराई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे रात में घरों की बाहरी लाइट बंद रखें और घर से बाहर न निकलें।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा के लिहाज से अहम कदम उठाए गए हैं। सीमावर्ती राज्यों में न केवल प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ाई गई है बल्कि नागरिकों से भी संयम और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। राजस्थान और पंजाब दोनों राज्यों में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। भारत स्पष्ट संदेश दे चुका है कि अगर पाकिस्तान आगे भी कोई कार्रवाई करता है तो भारत उसका जवाब देने के लिए तैयार है।