पकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई, पाक मिसाइलों और ड्रोन अटैक निष्क्रिय – जानें क्या रही प्रेस ब्रीफिंग की महत्त्वपूर्ण बातें

प्रेस ब्रीफिंग की महत्त्वपूर्ण बातें

प्रेस ब्रीफिंग

9-10 की बीती रात के घटनाक्रम पर सरकार की प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गई है। इस दौरान विक्रम मिसरी ने शुरुआत करते हुए कहा – ‘पिछली दो-तीन प्रेस ब्रीफिंग में हमने यह साफ किया था कि पाकिस्तान की गतिविधियां तनाव को बढ़ाने का काम कर रही हैं और वे हमें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इस स्थिति में भारत का रक्षात्मक रवैया अपनाया। इस सुबह एक बार फिर पाकिस्तान ने उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई की है।’

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग से महत्वपूर्ण बातें

पाकिस्तानी गतिविधियां तनाव को बढ़ाने का काम कर रही हैं
विक्रम मिसरी ने कहा, “पिछले 2-3 प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी गतिविधियां तनाव को बढ़ाने का काम कर रही हैं। वो हमें उकसाने का काम कर रही हैं। हमने जवाब में भारत ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। इस सुबह दोबारा पाकिस्तान ने उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाला एक्शन लिया।”

पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया
कर्नल कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी की। श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ। उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में हमें थोड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की। चिकित्सा परिसर को भी निशाना बनाया है।”

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया
पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया। सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया। कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया।

ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा गलत
पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, एस 400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया। हम इसे खारिज करते हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है।”

सैन्य ठिकानों को क्षतिग्रस्त करने का दवा झूठा, शेयर की तस्वीर

 

विदेश सचिव बोले- पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके हैं
विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के झूठे दावे पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रही हैं, कह रही हैं कि मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की है। लेकिन यह सब झूठ है। पाकिस्तान ने पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए जाने का दावा किया, यह भी झूठ है। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। वह भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलियन मारे जा रहे हैं, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हुई है।”

 

Exit mobile version