आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसका बदला लेने के लिए भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह संबोधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और पाकिस्तान शनिवार (10 मई) को ‘सीजफायर’ के लिए राज़ी हुए थे जिसके बाद सेना के तरफ से इससे जुड़े घटनाक्रम पर जानकारी दी जा रही थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने 10 मई की रात ही पाकिस्तान को संबोधित करते हुए अपनी कथित जीत का एलान कर दिया था। वहीं, आज शाम को दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत भी होनी है। माना जा रहा है कि अपने संबोधन के दौरान सेना के पराक्रम पर चर्चा करेंगे और ताज़ा हालातों पर भी वे अपडेट दे सकते हैं। 

22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में कम-से-कम 26 निर्दोष नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें से 5 ठिकाने PoK में और 4 पाकिस्तान में थे। सर्वदलीय बैठक में सरकार की और से बताया गया कि भारत के इन जवाबी हमलों में 100 से ज्यादा आंतकी मार गिराए गए और इन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। आतंकी अब्दुल रऊफ कांधार हाईजैक में शामिल था।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक रैली के दौरान पहलगाम आंतकी हमले को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। यह सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम ने कहा कि बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान कर उन्हें सजा देगा

Exit mobile version