IB रिपोर्ट में मिले खतरे के संकेत, MHA ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा

जानें क्या है पूरा मामला

विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Image Source: google)

गृह मंत्रालय (MHA) ने मौजूदा हालात और खुफिया एजेंसियों से प्राप्त संवेदनशील इनपुट्स के मद्देनज़र विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की है। अब उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है, और दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास की सुरक्षा को भी और अधिक चाक-चौबंद किया गया है। यह फैसला केवल प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक स्पष्ट संकेत है कि मौजूदा भूराजनीतिक परिस्थितियों में शीर्ष स्तर के नेताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

एस. जयशंकर पहले से ही Z श्रेणी की सुरक्षा में हैं, जिसके तहत CRPF कमांडो की एक समर्पित टीम चौबीसों घंटे उनकी निगरानी में तैनात रहती है। अक्टूबर 2023 में जब उनकी सुरक्षा को Y से बढ़ाकर Z श्रेणी किया गया था, तब से लेकर अब तक उनके साथ लगभग 33 प्रशिक्षित कमांडो लगातार तैनात हैं। लेकिन अब हालात की गंभीरता को देखते हुए इस सुरक्षा ढांचे में और सख्ती लाई गई है। इस फैसले के पीछे केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह भावना भी है कि जब देश की सीमाएं अस्थिर हों और हालात अप्रत्याशित मोड़ ले सकते हों, तो जिम्मेदारियों के केंद्र में खड़े लोगों की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन जाती है।

IB रिपोर्ट में क्या

दरअसल, जयशंकर इस समय पाकिस्तान को लेकर भारत की कूटनीतिक रणनीति का नेतृत्व कर रहे हैं। वह पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े घटनाक्रमों और भारत की स्थिति को लेकर विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों और शीर्ष वैश्विक नेतृत्व से लगातार संपर्क में हैं। उनकी सक्रिय भूमिका और विदेश नीति में बढ़ते कद को देखते हुए, उन्हें संभावित सुरक्षा खतरों की श्रेणी में रखा गया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इस समीक्षा के आधार पर यह सिफारिश की गई कि उनकी मौजूदा Z-श्रेणी की सुरक्षा में बुलेटप्रूफ वाहनों को शामिल करना आवश्यक है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा जरूरतों के मद्देनज़र बुलेट रोधी दो अतिरिक्त वाहन उनके काफिले में जोड़े जाने चाहिए और यह व्यवस्था अब पूरी कर दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई हो। इससे पहले 2023 में, जब खुफिया इनपुट्स से उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे के संकेत मिले थे, तब गृह मंत्रालय ने उनकी Y-श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z-श्रेणी में शामिल किया था। वर्तमान में, सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा जयशंकर को पूरी तरह से सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है।

 

Exit mobile version