पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और विभिन्न रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु स्थल पर हमला किया है। इन अटकलों के बीच भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट रूप से इन दावों को खारिज कर दिया है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया है।” उन्होंने सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में फैल रही तमाम अफवाहों और अनुमानों को पूरी तरह से निराधार बताया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जब भारतीय अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी, तो उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु भंडारण स्थल को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस पर तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (DGMO), एयर मार्शल ए.के. भारती (डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस), और वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद (डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशंस) ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया और बताया कि कैसे भारत की थल, वायु और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन किसी भी परमाणु स्थल पर कोई हमला नहीं किया गया।
किराना हिल्स पर हमले को किया खारिज
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह दावे किए जा रहे थे कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु स्थल किराना हिल्स को निशाना बनाया है। इन खबरों के बीच भारतीय वायुसेना ने सोमवार को स्पष्ट रूप से इन दावों को खारिज कर दिया। एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया। यह उन लक्ष्यों की सूची में नहीं था, जिनके बारे में हमने आपको बताया था।”
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार किराना हिल्स पर जमा किए हैं, चाहे वहां कुछ भी हो।” एयर मार्शल ने यह साफ कर दिया कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें और विदेशी विश्लेषकों के अनुमान पूरी तरह निराधार हैं।
सोशल मीडिया पर फैली अटकलें
सोशल मीडिया पर यह दावे वायरल हो रहे थे कि पाकिस्तान में हाल ही में आए भूकंप प्राकृतिक नहीं, बल्कि किसी “परमाणु स्थल पर हमले” का नतीजा हैं। खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से, कुछ यूज़र्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर भारत द्वारा हमला किया गया, जिससे रेडियोधर्मी रिसाव या संभावित परमाणु दुर्घटना हुई। एक यूज़र ने लिखा, “This is not a natural earthquake but possibly a nuclear site event in Pakistan? Few days back there were human-made earthquakes of 4.3 and 5.7 magnitude… something disastrous may have happened in Pakistan’s nuclear sites, possibly a nuclear spill?”
This is not natural Earthquake but possibly Nuclear site event in #Pakistani Nuclear sites ? #OperationSindoor
Few days back there were few Human made #Earthquake of 4.3 and 5.7 …. Something disastrous may have happened in #Pakistan #Nuclear sites possibly #nuclearspill ?… https://t.co/nEsiauGwYq pic.twitter.com/Yhg65sbJb3
— KailashGWagh 🇮🇳 (@KailashGWagh) May 12, 2025
उसने यह भी दावा किया कि अमेरिका की नेशनल न्यूक्लियर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (NNSA) का B350 विमान पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर उड़ान भरता देखा गया। हालांकि, आज वायुसेना ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि न तो किराना हिल्स को लक्ष्य बनाया गया और न ही किसी परमाणु स्थल को।
किराना हिल्स: एक संवेदनशील स्थल
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार होने का अनुमान है, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित रूप से रखा गया है। इनमें से एक प्रमुख स्थल माना जाता है किराना हिल्स, जो पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित है। यह इलाका पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के प्रारंभिक चरणों में काफी महत्वपूर्ण रहा है।
वर्ष 1983 से 1990 के बीच यहां कई उप-गंभीर (subcritical) परमाणु परीक्षण किए गए थे। किराना हिल्स सरगोधा शहर के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और यह इलाका लगभग 100 वर्ग मील में फैला हुआ है। विकिपीडिया के अनुसार यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफी जटिल और दुर्गम है। यह स्थल पाकिस्तान एयरफोर्स के मुशाफ बेस का हिस्सा भी है, जिसे पहले सरगोधा एयरबेस कहा जाता था।