‘पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं’ : पहलगाम के पीड़ितों ने ‘Operation Sindoor’ पर क्या-क्या कहा?

पीड़ितों ने ‘Operation Sindoor’ पर क्या कहा?

पीड़ितों ने ‘Operation Sindoor’ पर क्या कहा?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब भारत ने सिर्फ़ 15 दिनों में दिया है। 6-7 मई की रात, भारतीय सेना ने ‘Operation Sindoor’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर एयर स्ट्राइक की। इस सर्जिकल कार्रवाई में लगभग 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन के बाद पहलगाम हमले में अपने अपनों को खोने वाले परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के प्रति आभार जताया है। आइए, जानते हैं उन परिजनों ने क्या -क्या कहा

क्या बोलीं विनय नरवाल की मां

ऑपरेशन सिन्दूर पर लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाकई ‘बदला’ लेकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। पहलगाम हमले में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों ने भी इस जवाबी कार्रवाई को लेकर अपने दिल की बात कही है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिलते ही न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के करनाल निवासी विनय नरवाल की मां, आशा देवी ने ANI से भावुक होकर कहा “ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है, मैं उनके साथ हूं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे।”

क्या बोलीं संतोष जगदाले की पत्नी 

वहीं, इस हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, “उन आतंकियों ने जिस तरह से हमारी बेटियों का सिन्दूर मिटाया है, उसके बाद ये एक करारा जवाब है। इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं दिल से सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं।”

क्या बोलीं शुभम की पत्नी 

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी गहरे भाव से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया है, उन्होंने हमारे भरोसे को बरकरार रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी हैं, उन्हें आज शांति मिली होगी।”

वहीं ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभम दिवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना को मैं सलाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं। तीनों सेनाओं ने देश की रक्षा के लिए अपने धर्म का पालन किया और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना ने उन राक्षसों का विनाश कर दिया है। मैं सेना को बारंबार सलाम करता हूं।

क्या बोला आदिल हुसैन के पिता

आदिल के पिता सैयद हैदर शाह ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से कहा, ”आतंकियों को खत्म किया जाना चाहिए. आदिल शहीद हुआ, इसका दुख है. सरकार को बदला लेना ही पड़ेगा. सरकार जो कर रही है, देश के लिए, आवाम के लिए अच्छा है. सरकार से यही उम्मीद है कि जो ये आतंकी हरकत कर रहे हैं, इसे रोका जाए.”

उन्होंने कहा, ”आदिल ने इंसानियत कायम की, उसने ये नहीं देखा कि कौन सा मजहब है. वो ऐसा नहीं करता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी.” इतना ही नहीं, पहलगाम हमले के अन्य पीड़ितों के परिजनों और रिश्तेदारों ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। उन्होंने एक स्वर में कहा, “सेना को सलाम, पीएम मोदी को धन्यवाद।”

Exit mobile version