मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में की थी बीमार भाई की जान बचाने की प्रार्थना, भाई के ठीक होने पर चढ़ाया प्रसाद; वीडियो हुआ वायरल

अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था भाई

कानपुर में भाई की सलामती को शिव मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला

कानपुर में भाई की सलामती को शिव मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला

यूपी के कानपुर की रहने वाली एक मुस्लिम महिला इन दिनों सुर्खियों में है। उसने साबित कर दिखाया है कि आस्था की कोई सरहद नहीं होती। इस मुस्लिम महिला की आस्था और भरोसे की कहानी अब सुर्खियों में है। उसे सोशल मीडिया पर मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

कल्याणपुर का है मामला

दरअसल,मामला कानपुर के कल्याणपुर के अवंतीपुरम क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसका वायरल वीडियो न सिर्फ धार्मिक सहिष्णुता की तस्वीर पेश करता है, बल्कि इंसानी भावनाओं की गहराई को भी उजागर करता है. इस वीडियो के वायरल होते ही ये मुस्लिम बहन अचानक चर्चा में आ चुकी है। इसको लेकर लगातार तरह—तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं। कोई इसे मिसाल के तौर पर देख रहा है तो कोई इससे सीख लेने की बात कर रहा है।

गंभीर रूप से बीमार था भाई

मिली जानकारी के अनुसार, मंधना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम महिला का भाई गंभीर रूप से बीमार था। उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। वहां पर इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही थी। इसे देखते हुए बेबसी और निराशा के बीच महिला ने उसी अस्पताल के पास स्थित एक छोटे से शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर से प्रार्थना की और मनौती मांगी कि अगर भाई की जान बच जाती है तो वह मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करेगी।

पूजा का वीडियो हो रहा वायरल

मुस्लिम महिला की मन्नत के बाद धीरे-धीरे उसके भाई की हालत में सुधार होने लगा।यह देख उस मुस्लिम बहन को अपने मन्नत की याद आयी। इसके बाद महिला ने शिव मंदिर में जाकर अपनी मन्नत पूरी भी की। महिला ने मंदिर पहुंच कर विधि-विधान के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। उन्हें भाई को ठीक करने पर महिला ने धन्यवाद भी दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, ​जो अब वायरल हो चुका है

Exit mobile version