राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री प्यार और धोखे के बाद अब हवाला के काले कारोबार तक पहुंच गई है। हर दिन इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। पूरा मामला सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के इर्द-गिर्द घूमती साजिशों पर टिका हुआ है। हत्याकांड में हवाला का एंगल आते ही इसमें एक नया नाम जितेंद्र रघुवंशी का जुड़ गया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है रोज नई परतें खुल रही हैं। अब इसमें इंदौर से चल रहे हवाला कारोबार का काला सच उजागर होता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी पांच साल छोटे राज कुशवाहा के साथ न केवल प्यार के रिश्ते में थी बल्कि दोनों के बीच करीबी के पीछे हवाला की कमाई एक अहम कड़ी थी। सच खुद राज ने पुलिस के सामने उगला है और उसने केस में जितेंद्र रघुवंशी का नाम जोड़ दिया है।
हवाला का खुला राज
पुलिस को शक है कि सोनम रघुवंशी और राज ने हवाला के पैसे जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर खोले गए चार बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इन खातों में लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत मिले हैं। सोनम ने खुद अपने मोबाइल नंबर से यूपीआई ट्रांजैक्शन किए। शिलांग और इंदौर पुलिस को 36 घंटे की जांच के बाद टेक्निकल डिटेल्स ने हवाला के इस काले खेल को बेनकाब किया है। दैनिक भास्कर ने पुलिस के हवाले से एक रिपोर्ट की है। इसमें दावा किया गया है कि ये सच खुद राज ने पुलिस पूछताछ में बताए हैं।
कौन है जितेंद्र रघुवंशी?
जितेंद्र रघुवंशी सोनम की सगी मौसी रमा का बेटा है। उसके पिता नहीं है और मां रमा देवास की औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र की ढांचा भवन कॉलोनी के एक छोटे से मकान में रहती हैं। जितेंद्र, सोनम की फर्म की गोदाम में बतौर कर्मचारी काम करता है। जितेंद्र रघुवंशी की मां ने कहा है कि वो इंदौर में ही रहता है। 6 महीने से घर नहीं आया है।
कमाई से बेवफाई तक
सोमन हवाला के काले कारोबार में लिप्त थी। इसमें उसका साथ राज देता था। राज ने पिछले आठ महीनों में हवाला कारोबार से कमाए लाखों रुपये सोनम को दिए थे। इस पैसे ने सोनम के दिल में राज के लिए जगह बना दी। धीरे-धीरे वो करीब आते गए। राज का जोखिम उठाना सोनम रघुवंशी को उसके लिए समर्पण लगा। इसी कारण सोनम ने कहा कि वह शादी के पति को मारकर विधवा बन जाएगी और उससे शादी कर लेगी। यहीं से हत्याकांड की नींव बनी थी।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को जानकारी मिली कि शिलांग से इंदौर लौटी सोनम को राज ने जितेंद्र के देवास स्थित घर में छिपाया था। हालांकि जितेंद्र की मां रमा ने इससे साफ इनकार कर दिया है। दूसरी ओर जब राज से पूछताछ की गई तो इसमें उनके रिश्ते के साथ ही जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया। इसके बाद जब जांच आगे बढ़ाई गई तो पुलिस को जितेंद्र के नाम पर तीन सेविंग और एक करंट खाता मिले हैं। इसमें सोनम ने अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया था। यहीं से मामला हवाले की ओर मुड़ गया।
ये भी पढ़ें: जिस मंगलसूत्र से बंधा था रिश्ता, उसी ने खोला हत्या का राज़: सोनम रघुवंशी निकली मौत की सौदागर!
जितेंद्र की तलाश में पुलिस
बताया जा रहा है कि सोनम के बिजनेस से निकाले पैसों में से राज ने 50 हजार रुपये अपने दोस्त को दिया था। इन्हें पैसों से तीनों शिलॉग पहुंचे थे। अब पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है। हवाला का नाम आने के साथ ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जांच और लंबी खिचने की आशंका है। अब देखना होगा कि ये मिस्ट्री कितनी जल्दी सुलझ पाती है या जितेंद्र रघुवंशी का नाम इसे और उलझा देता है।