हथकड़ी पहनाकर ढाका भेजे गए 250 बांग्लादेशी, गुजरात ने घुसपैठियों को फेंका बाहर

यह डिपोर्टेशन वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए किया गया है

गुजरात में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में 250 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से बाहर निकाल कर बांग्लादेश की राजधानी ढाका भेजा गया है। यह डिपोर्टेशन वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

हथकड़ी लगाकर किया गया ट्रांसफर

‘इंडिया टीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी बांग्लादेशी नागरिकों को वडोदरा एयरफोर्स बेस तक पुलिस सुरक्षा में लाया गया। उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों से बसों में लाकर एयरफोर्स स्टेशन तक पहुंचाया गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी को हथकड़ी पहनाई गई थी और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में उन्हें विमान में बैठाया गया। यह कार्रवाई राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय से चल रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। पिछले दो महीनों में गुजरात में रह रहे 1,200 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी गैरकानूनी नागरिक को भारत में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी

फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर भारत में रह रहे घुसपैठिए

गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे बड़े शहरों में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या सबसे ज्यादा पाई गई है। इन इलाकों में बढ़ती घुसपैठ को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सख्त निगरानी और जांच अभियान शुरू किया है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि कई लोग भारत में रहने के लिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे दस्तावेजों के आधार पर ये लोग कई सालों से यहां रह रहे थे। अब इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को स्थानीय खुफिया एजेंसियों से इन लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर कई इलाकों में छापेमारी की गई और सैकड़ों अवैध नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और पहचान के बाद इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।

घुसपैठियों पर और सख्त होगी गुजरात पुलिस

गुजरात पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी जिलों में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। सरकार ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें और राष्ट्र की सुरक्षा में सहयोग करें। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही हैं। 250 लोगों की हालिया डिपोर्टेशन इसी अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों का मानना है कि देश की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान बेहद ज़रूरी हैं और भविष्य में इन्हें और तेज किया जाएगा।

Exit mobile version