राज्य में अपराध और अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी बरदाश्त नहीं की जाएगी। उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। ये निर्देश सीएम नायाब सिंह सैनी ने गुरुवार को हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को दिये। वे चंडीगढ़ में राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान करीब चार घंटे तक चली बैठक में राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर बारीकी से चर्चा की गई।
बैठक के बाद हरियाणा के गृह सचिव सुमित मिश्रा ने बताया कि सीएम नायाब सैनी राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि बैठक करीब साढ़े चार घंटे तक चली। इस दौरान प्रदेश के सभी SP-CP व आला अधिकारी बैठक में शामिल रहे। सीएम ने सभी जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों और अपराध से निपटने के लिए कई अन्य अहम निर्देश भी दिये।
जनता के बीच भी निकलें
सीएम ने पुलिस अधिकारियों को अपने दफ्तर में समय पर मौजूद रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोगों को पुलिस से मिलने व अपनी समस्याएं रखने में आसानी होती है। सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आपको कभी कभी पब्लिक के बीच में भी निकलना चाहिए, केवल कार्यालय में बैठकने से काम नहीं चलने वाला। इसके बाद उन्होंने थानों व पुलिस पोस्टों का समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहने के भी निर्देश दिये।
सख्ती से कार्रवाई का दिया निर्देश
बैठक के दौरान सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति तो अपनाएं ही, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी करें, ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोंचे। इस दौरान सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के काम में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है या कोई कर्मचारी शराब पिये हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करें। अंत में सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हरियाणा की पुलिस डिसिप्लिन फ़ोर्स है। हम भी आश्वस्त हैं कल की मीटिंग के बाद अब पब्लिक को विजिबल इम्पैक्ट देखने को मिलेगा।