10 से 14 अगस्त तक चलेगी BJP की तिरंगा यात्रा- हरियाणा में तिरंगा यात्रा के लिए BJP ने समिति बनाई

भारत की सैन्य ताकत और शहीदों को समर्पित होगी यह यात्रा

10 से 14 अगस्त तक चलेगी BJP की तिरंगा यात्रा- हरियाणा में तिरंगा यात्रा के लिए BJP ने समिति बनाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे देश में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करेगी। यह यात्रा हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य है भारत की सैन्य शक्ति को सम्मान देना, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करना। यात्रा के दौरान भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को दिखाने वाले पोस्टर और शहीदों को समर्पित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

हर घर पर फहराया जाएगा तिरंगा

इस अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों और संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके साथ ही, यदि अनुमति मिलती है तो सीमा पर तैनात सैनिकों को सम्मान देने के लिए सीमा चौकियों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत के अलग-अलग हिस्सों में स्थित युद्ध स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

BJP 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में एक मौन मार्च आयोजित करेगी, जिसमें देश के विभाजन के दौरान हुई त्रासदी को याद किया जाएगा। यात्रा की समुचित योजना और संचालन के लिए हर राज्य में एक संयोजक और तीन सदस्यों की समिति बनाई जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की निगरानी भाजपा के महासचिव सुनील बंसल द्वारा की जा रही है।

हरियाणा में तिरंगा यात्रा के लिए बनी प्रदेश समिति

भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली जी द्वारा हर घर तिरंगा  यात्रा के लिए प्रदेश समिति का गठन किया है, जो निम्नवत् है-

  1. श्री असीम गोयल, अम्बाला – संयोजक
  2. श्री मनीष यादव, गुरुग्राम – सह-संयोजक
  3. डॉ. आदित्य बत्रा, रोहतक – सह-संयोजक
  4. श्रीमती मीना परमार, भिवानी – सह-संयोजक

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की बड़ी सैन्य कार्रवाई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ 6-7 मई की रात को शुरू किया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और करीब 100 आतंकियों को मार गिराया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने हमले किए, लेकिन भारत ने उसके कई एयरबेस तबाह कर दिए। दोनों देशों के बीच 10 मई को युद्धविराम (ceasefire) घोषित हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी का सख्त रुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया भाषण में कहा कि अब भारत पाकिस्तान से सिर्फ दो मुद्दों पर बात करेगा – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद। संसद में हुई बहस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सरकार का पक्ष मजबूती से रखा।

 

Exit mobile version