बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, बोलीं -“मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं”

2018 से चल रहा है परेशान करने का सिलसिला, एक्ट्रेस ने कहा – अब बर्दाश्त नहीं होता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, बोलीं -"मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं"

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में तनुश्री बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में लगातार हैरस किया जा रहा है, और आज तंग आकर उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा। तनुश्री ने इस वीडियो के साथ एक भावुक कैप्शन लिखा है – “मैं इस हैरसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये सब 2018 से चल रहा है #MeToo और आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। प्लीज़ कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।”

“दोस्तो, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं”

वीडियो में तनुश्री कहती हैं –”दोस्तो, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया है। परेशान होकर पुलिस को कॉल किया और पुलिस आई। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत दर्ज करने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।”

तनुश्री आगे कहती हैं-  “मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा है। मैं मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि मेरे अनुभव खराब रहे हैं, इसलिए सारा काम खुद करना पड़ता है।” “मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग खड़े रहते हैं, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं। प्लीज़ कोई मेरी मदद करें।”

“हर दिन अजीब और डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं”-तनुश्री का नया खुलासा

तनुश्री ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बैकग्राउंड में आसपास की अजीब आवाजें सुनी जा सकती हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि साल 2020 से लगभग हर दिन उन्हें अपनी छत और दरवाजे के बाहर अजीब समय पर तेज़ शोर और धमाके जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा, “मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत कर चुकी हूं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। कुछ साल पहले मैंने शिकायत करना ही छोड़ दिया।”

“क्रोनिक थकान सिंड्रोम से जूझ रही हूं”

तनुश्री ने आगे बताया कि इन परिस्थितियों से निपटने के लिए वह अक्सर हेडफोन लगाकर मंत्र सुनती हैं ताकि मानसिक शांति पा सकें। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लंबे समय तक तनाव और चिंता झेलने के कारण अब उन्हें क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) हो गया है।

उन्होंने कहा, “आज मेरी तबीयत बहुत खराब थी, कल मैंने पोस्ट किया और आज ये सब हो गया। अब लोग समझें कि मैं किन हालात से गुजर रही हूं।” तनुश्री ने यह भी बताया कि वह जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रही हैं और जैसे-जैसे स्थिति आगे बढ़ेगी, वह इससे जुड़ी और जानकारी भी साझा करेंगी

सोशल मीडिया पर उमड़ा समर्थन, तनुश्री की अपील से भावुक हुए लोग

तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बड़ी संख्या में उनका समर्थन किया है। परेशान फैन्स और इंटरनेट यूज़र्स ने उन्हें हौसला देने वाले मैसेज भेजे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सब ठीक हो जाएगा! खुद पर भरोसा रखो,” जबकि दूसरे ने कहा, “चिंता मत करो, हम सब तुम्हारे साथ हैं।”

2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2018 में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इस मामले के बाद बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की लहर फैल गई थी और कई अन्य महिलाओं ने भी अपने साथ हुए उत्पीड़न के किस्से सामने रखे थे।

MeToo केस में कोर्ट के फैसले पर भी उठाए थे सवाल

हाल ही में मार्च 2024 में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि मुंबई की एक कोर्ट ने इस MeToo केस में नाना पाटेकर को सभी आरोपों से बरी कर दिया है और केस को बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि नाना पाटेकर की PR टीम फेक न्यूज फैला रही है। उन्होंने कहा कि उनका केस अभी भी चल रहा है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

तनुश्री ने कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “हमारा केस डिसमिस नहीं हुआ है। मुंबई पुलिस की बी-समरी रिपोर्ट को कोर्ट ने खारिज किया है। नाना पाटेकर कोर्ट के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।”

 

 

 

Exit mobile version