‘धर्म बदलो, गोमांस खाओ, नमाज़ पढ़ो वरना धंधे पर बिठा दूंगा’: आरती ने बताई शौहर शाहबाज की हैवानियत की दास्तां

आरती ने लव जिहाद का लगाया आरोप

आरती ने लव जिहाद का लगाया आरोप

बिहार के बेगूसराय से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंदौर की रहने वाली एक हिंदू युवती आरती ने अपने मुस्लिम प्रेमी पर निकाह के बाद धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने, गोमांस खाने को मजबूर करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से घर भेजने की गुहार लगाई है और कहा है कि वह अब उस युवक के साथ नहीं रहना चाहती।

आरती ने प्रेम के भरोसे छोड़ा था घर, पहुंच गई बेगूसराय

पीड़िता आरती ने निकाह के बाद अपना नाम आरती परवीन रख लिया था। आरती परवीन ने बताया कि 2018 में वह अपने प्रेमी मोहम्मद शाहबाज के झूठे वादों के झांसे में आकर इंदौर से लगभग 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंच गई थी। शाहबाज ने खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक बताया था और वीडियो कॉल पर उसे अपने आलीशान घर और बेहतर जीवन की झूठी तस्वीर दिखाई थी। आरती बताती हैं, “वो कहता था, मेरे पास बहुत बड़ा घर है, दुकान मेरी है, तुम्हें किसी चीज की कमी नहीं होगी। हमेशा खुश रखूंगा। उसकी बातों में आकर मैंने घर छोड़ दिया।”

दो साल लिव-इन के बाद निकाह, फिर बदली जिंदगी

बेगूसराय पहुंचने पर शाहबाज और उसके परिवार ने आरती का स्वागत किया। दोनों दो वर्षों तक लिव-इन में साथ रहे और वर्ष 2020 में उन्होंने निकाह कर लिया। निकाह के बाद आरती का नाम बदलकर ‘आरती परवीन’ रखा गया। यहीं से पीड़िता की जिंदगी में अंधेरा छाने लगा। उसने आरोप लगाया कि निकाह के बाद शाहबाज ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरती ने बताया कि शाहबाज कहता था कि कुरान पढ़ो, नमाज़ पढ़ो और गोमांस खाओ तभी साथ रखूंगा। आरती ने कहा कि उसके मोबाइल में कृष्ण भगवान की फोटो थी और उसे शाहबाज ने डिलीट कर दिया था। शाहबाज उससे कहता था कि इस घर में भगवान की इज़ाजत नहीं है।

मारपीट, गालियां और दहेज के लिए दबाव

आरती का कहना है कि शादी के शुरुआती दिनों में शाहबाज उसे ठीक से रखता था लेकिन बाद में उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। अब वह उसके साथ मारपीट करता है, गंदी-गंदी गालियां देता है और दहेज की मांग करता है। साथ ही, आरती ने कहा कि उसका पति उससे एक लाख रुपए मांगता है। आरती ने कहा कि उसका पति धमकी देता है कि ऐसा ना करने पर वह धंधे पर बैठा देगा। आरती ने बताया कि उसने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया और अब भी वह हिंदू धर्म को मानती है लेकिन शाहबाज उस पर इस्लामिक परंपराएं थोपने की कोशिश करता रहा है।

परिवार से टूटा संपर्क, अब पुलिस से मदद की गुहार

उसने यह भी बताया कि शाहबाज ने आधार कार्ड में उसका नाम भी ‘आरती परवीन’ के रूप में बदलवा दिया था और जान से मारने की कई बार धमकी दे चुका है। किसी तरह से वह 5 जुलाई को थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता का कहना है कि उसका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं है। उसने कहा कि मां-पिताजी के लिए मैं बहुत पहले मर चुकी हूं और अब वो मुझे पैसा क्यों देंगे।

सदर-1 के डीएसपी सुबोध कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “आरती 5 जुलाई को थाने आई थी और उसने शाहबाज के साथ नहीं रहने की इच्छा जताई। वह फिलहाल लिखित शिकायत देने को तैयार नहीं है लेकिन उसका मेडिकल जांच करवाकर उसे अल्पावास गृह में सुरक्षित रखा गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version