फैजान बना अक्षय- गाजियाबाद मेंं पहचान बदलकर प्यार, फिर जबरन इस्लाम कुबूल कराने का दबाव

"युवती ने सुनाई अपनी दर्दनाक कहानी, कैसे छल करके बनाया गया शिकार"

फैजान बना अक्षय- गाजियाबाद मेंं पहचान बदलकर प्यार, फिर जबरन इस्लाम कुबूल कराने का दबाव

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हिंदू युवती ने रेप, धोखाधड़ी और धर्मांतरण के एक संगठित नेटवर्क के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसे प्रेम और शादी के झूठे वादों में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया। बाद में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया गया।

पीड़िता ने आरोपित छांगुर बाबा और उसके कथित ठिकानों का जिक्र किया है। उसके अनुसार, फैजान उर्फ अक्षय उसे कई बार गोंडा और छांगुर बाबा के स्थानों पर ले गया, जहां उसे इस्लामी किताबें पढ़ने को मजबूर किया गया। वहाँ मौजूद लोगों ने बार-बार उस पर दबाव डाला कि अगर वह फैजान से शादी करना चाहती है, तो उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करना होगा।

मानसिक शोषण और तंत्र-मंत्र का डर

युवती का कहना है कि जिन ठिकानों पर उसे ले जाया गया, वहां उसके साथ ऐसी कई अजीब और डरावनी गतिविधियाँ की गईं जैसे झाड़-फूंक, ताबीज पहनाना और काला जादू करना। उसका दावा है कि इन सबका मकसद उसे मानसिक रूप से कमजोर बनाना था, ताकि वह बिना विरोध किए इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर हो जाए।

उसने यह भी आरोप लगाया कि छांगुर बाबा से जुड़े लोग एक संगठित गिरोह की तरह काम करते हैं, जो खास तौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं। पहले उन्हें प्यार और शादी के झूठे वादों में फंसाया जाता है, फिर मानसिक दबाव डालकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जाती है।

प्रेम जाल में फंसाकर शोषण

पीड़िता ने बताया कि जब उसकी पहली बार फैजान से मुलाकात हुई, तो उसने अपना असली नाम छुपाते हुए खुद को “अक्षय” बताया और एक हिंदू युवक के रूप में पहचान बनाई। शुरुआत में उसने प्यार और भरोसे का नाटक किया और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह भावनात्मक रूप से पूरी तरह जुड़ गई, तब फैजान ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जो पूरी तरह जबरन और धोखे पर आधारित थे।

उसने यह भी बताया कि फैजान और उसके कुछ साथियों के पास उनकी आय या सामाजिक स्थिति के हिसाब से काफी ज्यादा पैसा, महंगी गाड़ियाँ और आडंबरपूर्ण जीवनशैली थी। ये चीज़ें देखकर उसे शक हुआ कि उनके पास जो संसाधन हैं, वे सामान्य तौर पर नहीं मिल सकते, और संभव है कि उन्हें किसी बाहरी स्रोत से फंडिंग की जा रही हो।

पीड़िता का यह भी कहना है कि ऐसा लग रहा था कि यह कोई अकेला मामला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश या नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जिसमें कई लड़कियाँ पहले से उनके संपर्क में थीं और उन्हें भी इसी तरह प्रेम, लालच और दबाव के जरिए निशाना बनाया जा रहा था।

ब्रेनवॉश और ब्लैकमेल का आरोप

युवती का दावा है कि फैजान के संपर्क में कई अन्य हिंदू लड़कियाँ थीं, जिन्हें इसी तरीके से ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था। साथ ही आरोप लगाया गया कि फैजान ने शादी का झांसा देकर वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए, गर्भवती होने पर गर्भपात की दवाएं दीं और अप्राकृतिक यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो फैजान ने निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

 

Exit mobile version