भारत में तो बुजुर्गों को अंतिम विदाई देने की परंपरा भावनाओं और सम्मान से भरी होती है। लेकिन, अमेरिका में हुई एक घटना ने इस धारणा को एक नए रूप में पेश किया है। यहां पर बेटे ने अपने दिवंगत पिता को कुछ इस अंदाज में अंतिम विदाई दी कि हर कोई चकित है। आमतौर पर शवयात्रा के दौरान फूलों से श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन अमेरिका में शख्स को विदाई में गुलाब की पंखुड़ियों के साथ-साथ नोटों की भी बारिश कर दी गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बेटों ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा
अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में रहने वाले डैरेल थॉमस नामक एक व्यक्ति का 15 जून को निधन हो गया था। उनकी मौत के करीब 12 दिन बाद, 27 जून को जब उनका अंतिम संस्कार किया गया, तो उनके बेटों डैरेल जूनियर और जॉन्टे ने कुछ ऐसा किया जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो। दोनों भाइयों ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया, जिससे न केवल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं, बल्कि करीब 4.27 लाख रुपये लगभग 5,100 डॉलर की नकदी भी आसमान से गिराई गई।
आसमान से हुई नोटों की बारिश
अमेरिका में हुई इस अंतिम विदाई का वीडियो अब इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आसमान से नोट गिरने शुरू होते हैं, वहां मौजूद लोग उन्हें लपकने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। कुछ लोग तो पंखुड़ियों को नजरअंदाज करते हुए सीधे पैसों की तरफ लपकते नजर आए। इस दौरान किसी ने इस दृश्य को ‘दिल छू लेने वाला’ बताया, तो किसी ने इसे ‘बेहद अजीब और दिखावे वाला’ कदम कहा। कुछ लोगों के लिए ये एक बेटे की भावनात्मक श्रद्धांजलि थी, तो कुछ ने इसे सोशल मीडिया स्टंट करार दिया।
पुलिस को दी थी गलत जानकारी
जानकारी के मुताबिक, डैरेल के बेटों ने पुलिस को पंखुड़ियों की बारिश के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन नोटों की बारिश की बात छुपा ली थी। यही वजह है कि अब इस पूरे मामले की जांच अमेरिका की फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने शुरू कर दी है। हालांकि, डेट्रॉइट पुलिस की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनके स्तर पर किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है।
लोगों का कहना है कि ये विदाई बेटों की तरफ से अपने पिता के लिए आखिरी सलामी थी, जो न केवल यादगार बनी, बल्कि नियमों की सीमाओं को भी छू गई। अब देखना ये है कि FAA की जांच इस इमोशनल ट्रिब्यूट को किस निगाह से देखती है। यह नियम का उल्लंघन या फिर बेटे की सच्ची मोहब्बत।